img-fluid

MP की यूनिवर्सिटी में खुलेआम नकल, गाइड खोलकर आंसर लिखते दिखे छात्र

  • April 02, 2025

    ग्वालियर । ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी (Jiwaji University of Gwalior) की परीक्षाओं मे नकल (cheating in exams) का मामला सामने आया है। मामला भिंड के लहार के सरकारी कॉलेज में बीए और बीएससी की परीक्षा के दौरान टॉयलेट में नकल (cheating in toilet) कराए जाने का है। इसके कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें परीक्षार्थी गाइड की मदद से आंसर शीट भरते दिख रहे हैं।वहीं मामले में कॉलेज प्रिंसिपल ने इसे संस्था को बदनाम करने की साजिश बताया है।

    जानकारी के अनुसार यह वीडियो मंगलवार दोपहर का है, जिसमें एक युवक कॉलेज की बाउंड्री वॉल के पास स्थित टॉयलेट में बैठकर उत्तर पुस्तिका लिखता नजर आ रहा है। वह गाइड से देखकर उत्तर पुस्तिका भर रहा है। इसी दौरान दूसरा युवक वहां पहुंचता है और जल्द पेपर हल करने की बात कहता है। वीडियो में बातचीत के दौरान परीक्षा समाप्त होने का समय 11 बजे बताया जा रहा है। वीडियो में सामने आया कि नकल कराने के बदले 5 से दस हजार रुपए लिए जा रहे हैं। इसमें एक युवक यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि प्रिंसिपल उसके मौसा हैं, इसलिए उससे कम पैसे लिए गए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है।



    इससे पहले भी फूप के ऋषिश्वर यूनिवर्सिटी में सामूहिक नकल का मामला सामने आया था। पीएम श्री एमजेएस कॉलेज के प्रिंसिपल राम अवधेश शर्मा ने वहां नकल प्रकरण दर्ज किया था। इसके अलावा जैन कॉलेज, यदुनाथ कॉलेज, मेहगांव का दैयपुरिया कॉलेज और गुरमीत कस्बे के कॉलेज में भी नकल के मामले सामने आ चुके हैं।अब लहार महाविद्यालय में टॉयलेट में बैठाकर नकल कराने का मामला उजागर हुआ है।लहार का शासकीय महाविद्यालय पहले भी नकल के लिए चर्चा में रहा है। कई बार यहां नकल प्रकरण पकड़े गए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई की है।

    इस पूरे मामले में लहार के सरकारी कॉलेज के प्राचार्य अंगद दौहरे ने बताया कि हमारे परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगे हैं। हर परीक्षा हॉल में किसी तरह की नकल नहीं हो रही है। परीक्षा सेंटर के बार कैम्पस की टॉयलेट का वीडियो है। यह कॉलेज को बदनाम करने की साजिश है।

    Share:

    इंदौर : सडक़ पर एक घंटे तक पड़ी रही वृद्ध महिला की लाश, लोग सेल्फी लेते रहे

    Wed Apr 2 , 2025
    सास-बहू हुई हादसे का शिकार, एक की मौत इंदौर। सिमरोल थाना (Simrol Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तलाई नाका के मोड़ पर कल तेज रफ्तार (high speed) से आ रही आइशर (Eicher) के चालक ने बाईग्राम से एक मोटरसाइकिल चालक (Motorcyclist) से लिफ्ट लेकर जा रही सास-बहू को टक्कर मार दी। हादसे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved