• img-fluid

    OPEC देशों ने क्रूड ऑयल में की कटौती, भारत में बढ़ सकते है दाम!

    September 16, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। OPEC देशों द्वारा क्रूड ऑयल (crude oil) में कटौती करने से भारत के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने भारत (India) के लिए टेंशन बढ़ा दी है। अब माना जा रहा है कि देश में फिर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम भी बढ़ सकते है!

    बता दें कि रूस और सऊदी अरब ने 5 सिंतबर को करार किया कि वो अगले तीन महीने तेल उत्पादन में कटौती जारी रखेंगे। UAE, इराक समेत 23 OPEC+ देश पहले ही कम तेल उत्पादन कर रहे हैं। इस वजह से 2023 में पहली बार क्रूड ऑयल की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं।

    हाल ही में जारी रिपोर्ट बताया गया कि रूस की वो कंपनियां भी तेल उत्पादन घटा रही हैं, जिनमें भारतीय कंपनियों ने करीब 1.3 लाख करोड़ रुपए लगा रखे हैं। पिछले कुछ महीनों से भारत की जरूरत का सबसे ज्यादा तेल रूस से ही आता है, इसलिए सरकार की चिंता बढ़ना लाजिमी है।



    यह कच्चे तेल का 10 महीने का सबसे ऊपरी लेवल है। साप्ताहिक आधार पर अब तक कीमत में अबतक करीब 5% की तेजी दर्ज की गई। क्रूड में यह लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी है. इससे सरकार और केंद्रीय बैंक के महंगाई को लेकर उठाए गए कदमों पर पानी फिर सकता है। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि आखिर कीमतों में तेजी क्यों है? इससे किस सेक्टर को नुकसान होगा? क्या महंगाई के मोर्चे पर झटका लग सकता है?

    क्रूड में आई तेजी के पीछे चीन के आर्थिक आंकड़े बड़ा ट्रिगर है. बता दें कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा आयातक देश है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चीन में रिटेल बिक्री, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में उम्मीद से बेहतर ग्रोथ दर्ज की गई। अगस्त में चीन में रिटेल बिक्री 4.6% बढ़ी है. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में भी 4.5% की बढ़त रही है. इसके अलावा रिफाइनरी प्रोसेसिंग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

    महंगे क्रूड का सीधा असर उन कंपनियों और सेक्टर्स पर होगा जहां इसका इस्तेमाल होता है. क्योंकि कंपनियां प्रोडक्शन या अन्य कामों के लिए रॉ मटेरियल के रूप में इसका इस्तेमाल करती हैं. इसमें पेंट कंपनियां, बैटरी बनाने वाली कंपनियां, टायर कंप​नियां, FMCG कंपनियां, एविएशन कंपनियां, सीमेंट कंपनियां, लॉजिस्टिक कंपनियां, स्टील कंपनियां शामिल हैं।

    Share:

    २४ घंटों में इंदौर में 6.73 इंच बारिश

    Sat Sep 16 , 2023
    इंदौर के इतिहास की सबसे ज्यादा बारिश इंदौर (Indore)। इंदौर में इस साल बारिश ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। पिछले 24 घंटों में इंदौर एयरपोर्ट पर 6.73 इंच (171 मिलीमीटर) बारिश रिकार्ड की गई। यह इंदौर के इतिहास में सितंबर माह में 24 घंटे में होने वाली सर्वाधिक बारिश है। इससे 61 साल पहले 20 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved