आगर मालवा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब (illicit liquor) के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने के संबंध में अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके पालन में जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर (Superintendent of Police Rakesh Kumar Sagar) के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम को अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
पुलिस के अनुसार गठित टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बडौद रोड की ओर से कत्थई कलर का ट्रक आने की सूचना प्राप्त हूई थी जिस पर मुखबिर सूचना के आधार पर बडौद रोड पुलिस लाईन के सामने जाकर नाका बंदी की गई थी ।
नाकाबंदी के दौरान सामने से आते एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया तथा कंटेनर चालक से कंटेनर के अंदर भरे सामान के बारे में पुछताछ करने पर उसके द्वारा कोई संतोषप्रद नही जवाब दिया व कंटेनर में भरे माल के संबंध में मथुरा केमिकल प्राइवेट लिमिटेड का बिल व राधेश्याम गुड्स कैरियर गुडगांव की बिल्टी प्रस्तुत बतायी जो मथुरा युपी से रतलाम के लिए बनी थी । उसके बाद कंटेनर की तलाशी लिये जाने पर उसमें से 26 प्लास्टिक के ड्रमों में भरा अवैध जहरीला पदार्थ (ओपी) होना पाया गया जो अवैध अवैध ओपी बनाने के काम में आता हैं । आरोपित सोमबीर जाट अंतर्राज्जीय शराब तस्कर गिरोह का सदस्य होकर अवैध शराब तस्करी में लिप्त है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved