img-fluid

जहरीली शराब बनाने में उपयोग होने वाली 1 करोड़ की ओपी जब्‍त

May 02, 2022


आगर मालवा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब (illicit liquor) के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने के संबंध में अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके पालन में जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर (Superintendent of Police Rakesh Kumar Sagar) के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम को अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
पुलिस के अनुसार गठित टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बडौद रोड की ओर से कत्थई कलर का ट्रक आने की सूचना प्राप्त हूई थी जिस पर मुखबिर सूचना के आधार पर बडौद रोड पुलिस लाईन के सामने जाकर नाका बंदी की गई थी ।
नाकाबंदी के दौरान सामने से आते एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया तथा कंटेनर चालक से कंटेनर के अंदर भरे सामान के बारे में पुछताछ करने पर उसके द्वारा कोई संतोषप्रद नही जवाब दिया व कंटेनर में भरे माल के संबंध में मथुरा केमिकल प्राइवेट लिमिटेड का बिल व राधेश्याम गुड्स कैरियर गुडगांव की बिल्टी प्रस्तुत बतायी जो मथुरा युपी से रतलाम के लिए बनी थी । उसके बाद कंटेनर की तलाशी लिये जाने पर उसमें से 26 प्लास्टिक के ड्रमों में भरा अवैध जहरीला पदार्थ (ओपी) होना पाया गया जो अवैध अवैध ओपी बनाने के काम में आता हैं । आरोपित सोमबीर जाट अंतर्राज्जीय शराब तस्कर गिरोह का सदस्य होकर अवैध शराब तस्करी में लिप्त है।



आरोपित सोमबीर पुत्र सतबीर जाट (23) निवासी ग्राम बूराड खेडा थाना जींद जिला जींद हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर अवैध ओपी की मात्रा 5200 लीटर कीमत लगभग एक करोड रुपये मय कंटनेर के जप्त की गई बाद आबकारी अधिनियम 34(2),49(ए) का प्रकरण पंजीबद्द किया गया हैं ।
आरोपित ने प्रांरभिक पुछताछ में बताया हैं कि वह मथुरा केमिकल प्राइवेट लिमिटेड से लेकर रतलाम तरफ किसी को देने जा रहा था । आरोपित को पुछताछ करने के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाकर अवैध ओपी के परिवहन के संबंध में एवं गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पुछताछ कर गिरफ्तारी की जावेगी ।

Share:

MP: शादी का खाना खाकर बिगड़ी 200 लोगों की तबीयत, जानें पूरा मामला

Mon May 2 , 2022
देवास। देवास जिले (Dewas District) के बरोठा क्षेत्र के गांव गुराडिय़ाभील में शादी समारोह में भोजन करने के कई घंटे बाद लोग अचानक फूड पॉइजनिंग (food poisoning) का शिकार होने लगे। एक के बाद एक उल्टी-दस्त और पेट दर्द (Vomiting and abdominal pain) के मरीज बढ़ते गए जिससे हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ बरोठा स्वास्थ्य विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved