इंदौर। अप्रैल (April) के आखिरी सप्ताह में सूरज (sun) की गर्मी (summer) लोगों को बेहाल कर रही है तो बिजली कंपनी (power company) सुबह-सुबह मेंटेनेंस (maintenance) के नाम पर लोगों को पसीना-पसीना कर रही है, जिसके कारण सुबह की गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।
सोमवार को मध्य क्षेत्र के राजस्व ग्राम, महू नाका (mahu naka), जोशी मोहल्ला, स्वस्तिक नगर, समाजवादी इंदिरा नगर, बालदा कॉलोनी आदि आधा दर्जन से ज्यादा कालोनियों (colonies) में सुबह 8 से 11 तक बिजली (electricity) बंद थी, जिसके कारण लोगों को दैनिक गतिविधियां प्रभावित हुर्इं, वहीं गर्मी के कारण लोग बिना बताए गुल होने पर बिजली कंपनी को दोष देते देखे गए। बिजली कंपनी अधिकारियों का कहना है कि सुबह के समय राजमोहल्ला जोन पर मेंटेनेंस के कारण शटडाउन (shutdown) लिया गया था। सोमवार को तकरीबन क्षेत्र के 18 से 20,000 लोगों को सुबह बिना बिजली का गुजारनी पड़ी। सियागंज और वेयर हाउस रोड पर रोजाना बिजली की आवाजाही के कारण व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेसी पदाधिकारी विवेक खंडेलवाल ने बताया कि बिजली अधिकारी गर्मियों के दिनों में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली गुल कर लोगों को परेशान कर रहे हैं। मेंटेनेंस का शेड्यूल समय कम करने की मांग की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved