रीवा। मध्यप्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में इस बार युवाओं की भागीदारी बहुतायत मात्रा में दिखाई दे रही है जिला मुख्यालय से सटे अगड़ाल पंचायत में सरपंच पद के दावेदार एक युवा प्रत्याशी जिनका नाम नृसिंह गौतम( विपिन ) है इस 24 वर्षीय युवा प्रत्याशी से हमारे दैनिक अग्निबाण के ब्यूरो चीफ विवेक तिवारी ने खास बातचीत की और यह जानने की कोसिस की । की आखिर कार युवाओं की सहभागिता को आप कैसे देखते है क्या युवा विकास की लहर को ला पाएगा तब अगड़ाल पंचायत के दावेदार युवा प्रत्याशी नृसिंह गौतम( विपिन )बताया कि मेरा मानना है की चाहे वह सरपंच पद का चुनाव हो या जनपद पंचायत, वार्ड पार्षद हो या विधानसभा लोकसभा या कोई भी लेकिन उस पर अगर युवाओं की सहभागिता और उन्हें नेतृत्व नहीं दिया जाता तो देश, शहर, गांव में तीव्र विकास की लहर नहीं लाई जा सकती युवा सोच से ही गांव का उन्नत विकास किया जा सकता है गांव में मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी,बिजली,सड़क,नाली गौशाला बुजुर्गों को पेंशन तथा विभिन्न योजनाएं जैसे आवास रोजगार जैसी तमाम योजनाओं का सही कार्यान्वयन सही ढंग से युवा ही कर सकता है।
युवाओं को यह समझना चाहिए और युवाओं के साथ बुजुर्गों को तथा इस से ऊपर उठकर राजनीतिक पार्टियों को युवाओं को आगे की पंक्ति में लाकर उन्हें नेतृत्व देना चाहिए ताकि वह भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए एक अच्छी नीति निर्माण कर स्वच्छ स्वास्थ्य भ्रष्टाचार मुक्त गांव शहर का वातावरण बना सकें और यह युवाओं से ही संभव है बता दें कि इस युवा प्रत्याशी की सोच और बात से कहीं ना कहीं सभी युवाओं और सभी को सीख लेनी चाहिए युवाओं को आगे आना चाहिए और समाज को युवाओं को आगे ले कर उन्हे अवसर प्रदान करना चाहिए । खास बातचीत के दौरान श्री गौतम जी ने बताया कि यदि क्षेत्र की जनता मुझे अपना प्रतिनिधि चुनती है तो सबसे पहले समस्त किसान भाइयों का क्रेडिट कार्ड बनवाना एवं जरूरत संबंधी ऋण दिलवाना मेरा पहला दायुक्त रहेगा नल जल योजना को घर-घर पहुंचाना आवारा पशु जो दिन पर दिन किसान की खेती को नष्ट कर रहे हैं उनके लिए गौशाला बनवा कर गौ माता की सेवा करना ग्राम पंचायत के अंदर पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाना ग्राम पंचायत के अंदर वृक्षारोपण कर स्वास्थ्य एवं सुंदर बनाना ग्राम पंचायत के अंदर वो बुजुर्ग जो 60 साल के ऊपर हैं उन्हें वृद्धा पेंशन का लाभ दिलवाना युवाओं बच्चों व बुजुर्गों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच उपलब्ध कराना पंचायत के अंदर बेरोजगार युवाओं को बैंक सहायता के माध्यम से कुटीर उद्योग स्थापित करने में सहायता करना युवा सरपंच प्रत्याशी की ऐसी सोच निश्चय ही समाज में विकास की बयार लाएगी और उन्नत गांव का सपना साकार करेगी ।