• img-fluid

    इन्दौर के दो विधायक ही पूरा कर पाए अपना व्यक्तिगत टारगेट, बाकी को दशहरे तक का वक्त

  • October 06, 2024

    भाजपा कार्यालय पर मंत्री विजयवर्गीय की मौजूदगी में हुई सदस्यता अभियान की समीक्षा

    इन्दौर। इंदौर (Indore) भले ही सदस्यता अभियान में पूरे प्रदेश (State) में अव्वल हो गया हो, लेकिन यहां के दो विधायकों (Only two MLA) को छोड़ दिया जाए तो बाकी विधायक अपना टारगेट (targets) पूरा नहीं कर पाए हैं। विधायकों को 15-15 हजार सदस्य बनाने के लिए कहा गया था। महापौर (Mayor) ने जरूर अपना टारगेट पूरा कर लिया है और उससे ऊपर दो हजार सदस्य भी बना लिए हैं। कल की बैठक में सांसद (MP) नदारद रहें।


    कल बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, सदस्यता अभिायन प्रभारी सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं विधायकों में रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया और मनोज पटेल मौजूद रहे। सांसद शंकर लालवानी और तुलसी सिलावट बैठक में नहीं आए तो मधु वर्मा स्वास्थ्यगत कारणों से अनुपस्थित रहे। बैठक में बताया गय कि इंदौर शहर ने अपने लक्ष्य का 78.35 प्रतिशत प्राप्त कर लिया है। यानि इंदौर में 6 लाख 10 हजार 920 सदस्य बन गए हैं। सर्वाधिक सदस्य एक और दो नंब विधानसभा में बने हैं। यहां क्रमश: 1 लाख 35 हजार 749 और 1 लाख 36 हजार 255 सदस्य बने हंै। हालांकि विधायकों में रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला व्यक्तिगत रूप से सदस्य बनाने में आगे रहे हैं। बाकी एक नंबर, चार नंबर, पांच नंबर और राऊ विधानसभा के विधायक 15 हजार का टारगेट पूरा करने में पीछे हैं। सभी से कहा है कि वे दशहरे के पहले अपना टारगेट पूरा कर लें। सांसद शंकर लालवानी को भी 25 हजार सदस्य बनाने के लिए कहा गया है तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव को 10 हजार सदस्य बनाना थे। महापौर ने जरूर अपने सदस्यों का आंकड़ा पूरा कर लिया है। उन्होंने बैठक में बताया गया कि आज उनके 12 हजार सदस्य पूरे हो जाएंगे। वहीं पार्षदों को 5-5 हजार सदस्य बनाना थे, लेकिन आधे पार्षदों ने अपना टारगेट पूरा नहीं किया है। अब पार्षदों को भी समीक्षा बैठक रखी जाएगी और उनसे आंकड़ें मांगे जाएंगे। आज रविवार होने के कारण अभियान सभी क्षेत्रों में चलाया जाएगा।

    राऊ विधानसभा में मोघे और भार्गव को उतारा
    राऊ विधानसभा टारगेट से काफी पीछे चल रही है। इसका कारण विधायक मधु वर्मा का स्वास्थ्य खराब होना बताया जा रहा है। उनकी अनुपस्थिति में राऊ के कार्यकर्ताओं में भी सदस्यता अभियान को लेकर जोश नजर नहीं आ रहा है। कल राऊ के तीनों मंडल अध्यक्षों को कार्यालय बुलाकर उनसे सदस्यता अभियान में रूचि लेने को कहा है। वहीं आज से कृष्णमुरारी मोघे और महापौर भार्गव राऊ विधानसभा में जाकर सदस्यता अभ्यिान में भिड़ेंगे।

    Share:

    MP: कांग्रेसियों के लिए 2 बसें पुलिस ने मंगवाई, एक भी बड़ी मुश्किल से भर पाई

    Sun Oct 6 , 2024
    इन्दौर। कल युवक कांग्रेस (Youth Congress) ने प्रदेश (State) में बेटियों (Daughters) और महिलाओं (Women) पर हो रहे अत्याचार को लेकर मशाल रैली (Torch Rally) निकालने की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। पूरे गांधी भवन (Gandhi Bhawan) के आसपास बेरिकेड्स लगाकर पुलिस छावनी बना दिया गया और जैसे ही कांग्रेसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved