img-fluid

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में सिर्फ दो भारतीय, गेंदबाजी में सिर्फ एक

October 10, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023)के अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं और इसके बाद टूर्नामेंट (Tournament)में सबसे ज्यादा रन (most runs)बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने (to crackle)वालों में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शीर्ष पर हैं। यहां तक कि टीम प्वॉइंट्स टेबल में भी इस समय सबसे ऊपर है। वहीं, अगर बात टीम इंडिया की करें तो मेजबान टीम ना तो अंकतालिका में और ना ही सबसे ज्यादा रन बनाने या सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में टॉप 4 में है।

इस समय वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करें तो इनमें दो भारतीय हैं। यहां तक कि टॉप 5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है। वहीं, गेंदबाजों की बात करें तो टॉप 10 में सिर्फ एक भारतीय है, जबकि टॉप 5 में यही भी कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। बल्लेबाजी में केएल राहुल और विराट कोहली और गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा टॉप 10 में जगह बनाए हुए हैं।


वर्ल्ड कप के 13वें सीजन की बात करें तो न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे 184 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि उन्हीं के हमवतन रचिन रविंद्र 174 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है। तीसरे से पांचवें नंबर तक साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हैं। रासी वैनडर डुसें तीसरे (108) , एडन मार्करम चौथे (106) और क्विंटन डिकॉक पांचवें (100) नंबर पर हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल छठे (97) और विराट कोहली आठवें (85) नंबर पर हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन

डेवन कॉनवे – 184 रन
रचिन रविंद्र – 174 रन
रासी वैन डर डुसें – 108 रन
एडन मार्करम – 106 रन
क्विंटन डिकॉक – 100 रन

गेंदबाजों की बात करें तो यहां भी कीवी खिलाड़ियों का जलवा है। मिचेल सैंटनर 7 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं और मैट हेनरी 6 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे पायदान पर नीदरलैंड के बैस डिलीड हैं। उन्होंने 5 विकेट निकाले हैं। बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज चौथे नंबर पर हैं। वे 3 विकेट निकाल चुके हैं। इतने ही विकेटों के साथ भारतीय ऑलराउंडर पांचवें नंबर पर विराजमान है। उनके अलावा 6 और गेंदबाजों ने 3-3 विकेट निकाले हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विके

मिचेल सैंटनर – 7 विकेट
मैट हेनरी – 6 विकेट
बैस डिलीड – 5 विकेट
मेहदी हसन मिराज – 3 विकेट
रविंद्र जडेजा – 3 विकेट

Share:

मिया खलीफा को फिलिस्‍तीन का समर्थन करना पड़ा भारी, दिखाया बाहर का रास्‍ता

Tue Oct 10 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । पूर्व पोर्नस्टार मिया खलीफा (Former pornstar Mia Khalifa) को फिलिस्तीन का समर्थन (Support)करना भारी पड़ गया। खबर है कि उन्हें सोशल मीडिया(social media) प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट के चलते बाहर का रास्ता (out way)दिखा दिया गया है। मिया ने कहा था कि अगर आप फिलिस्तीन के साथ नहीं हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved