• img-fluid

    गैस पाइप लाइन डालने का काम कर चुके दो पूर्व ठेकेदारों ने ही की थी 48 लाख की लूट

  • March 08, 2022

    नागदा। लगभग 12 दिन पहले शहर के पॉश एरिया हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। उनके चार अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि 24 फरवरी को तोलानी गैस कंपनी से पहले क्षेत्र में गैस पाइप लाइन का काम करने वाले दो पूर्व ठेकेदार दीपक शर्मा निवासी पवित्र पूरी कॉलोनी अनूप शहर व ललित गोयल निवासी इमली बाजार अनूप शहर जिला बुलंदशहर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी कैलाश सैनी निवासी मोहल्ला न्यू बस्ती दिल्ली गेट अनूप शहर व ब्रजेंद्र उर्फ पिंटू शर्मा निवासी ग्राम बहेरिया हरिद्वारपुर ड्रायवर हैं जो आरोपियों को कार द्वारा यूपी से नागदा लेकर आए थे। जबकि लूट करने वाले ललित गोयल निवासी इमली बाजार अनुप शहर , विपिन शर्मा निवासी ग्राम सरगांव थाना शिकारपुर, राहुल उर्फ आर्यन भरद्वाज निवासी अनूपशहर जिला बुलंदशहर, दीपक शर्मा निवासी पवित्र पूरी कॉलोनी फरार है। आरोपियों को पकडऩे में एसआई राजेश कलमी, प्रशांत गुंजाल, प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक सुनील बैस, विनोद माली, जितेंद्रसिंह ,आरक्षक सुखदेव, यशपाल, जितेंद्र राठौर, सैनिक शोभाराम, प्रधान आरक्षक राजपालसिंह, प्रेम सिंह, आरक्षक ईश्वर, मनोहर (साइबर सेल) की भूमिका रही। टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि संजय कुमार पिता हीरालाल जायसवाल निवासी ग्राम बिधार पोस्ट चोरसंड तहसील गौरा थाना बादशाहपुर जिला जौनपुर यूपी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथी अजीतकुमारसिंह, जितेंद्रकुमार पंडित के साथ हाऊसिंग बोर्ड में किराए के मकान में रहते है। क्षेत्र में गुजरात की तौलानी कंपनी गैस पाइप लाइन डालने का काम कर रही है।


    इस कंपनी में वे एनडीटी रेडियोग्राफर है। 24 फरवरी को संजय ब्रश कर रहा था और जितेंद्र व अजीतकुमारसिंह सो रहे थे। तभी दो स्कॉपियों में 3 से 4 उनके कमरे पर पहुंचे और घर के अंदर घुस गए। बदमाशों ने संजय, जितेंद्र व अजीतकुमार को बंधक बना दिया और बदमाशों ने यहां रखे पाइप, जोइंट एक्स-रे फिल्म की 40 पेटियां, 22 हजार रुपए व जनरेटर लेकर भाग गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि घटना के बाद एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल, एएसपी आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई थी। घटना में प्रयुक्त की गई दोनों स्कॉर्पियों की जानकारी पुख्ता होने पर 24 फरवरी को नागदा से टीम यूपी के लिए रवाना कर दी गई थी। वारदात में उपयोग की गई कार क्रमांक यूपी 81 बीक्यू 2273 व यूपी 81 बीआर 5625 के मालिक बन्नादेवी थाना अलीगढ़ यूपी में वाहन मालिक स्वामी शुभम बंसल व सौरभ बंसल से टीम ने अनुप शहर पहुंचकर जानकारी जुटाई। टीम को पता चला कि 22 फरवरी को दीपक शर्मा व ललित गोयल ने दोनोंं वाहन उज्जैन के लिए बुक कराए थे। वाहन क्रमांक यूपी 81 बीक्यू 2273 को कैलाश सैनी व वाहन क्रमांक यूपी 81 बीआर 5685 को ब्रजेंद्रकुमार उर्फ पिंंटू शर्मा चला रहा था। दोनों 22 फरवरी की शाम 6.30 बजे पुरानी अनाज मंडी अनुप शहर से उज्जैन के लिए निकले थे। वाहन मालिकों ने टीम को बताया कि दोनों चालक कैलाश व ब्रजेंद्र वाहन लेकर मेहंदीपुर बालाजी, खाटूश्याम गए है। ऐसे में दोनों ड्रायवरों के वापस लौटने तक टीम बुलंदशहर, अलीगढ़, ननौरा में रुकी। 6 मार्च को कैलाश व ब्रजेंद्र के लौटने पर पुलिस ने दोनों को वारदात में उपयोग की गई स्कॉर्पियों के साथ पकड़ा। दोनों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने ललित गोयल की योजना पर दीपक, विपिन, राहुल व अन्य के साथ वारदात करना कबूल किया। कैलाश व ब्रजेेंद्र से पूछताछ में पता चला है कि वे 23 फरवरी को उज्जैन पहुंच गए थे। इसके बाद नागदा में लूट करके भाग गए। लूटा गया सामान दीपक शर्मा के घर पर छुपाया गया। पुलिस ने दीपक के घर दबिश दी, लेकिन दीपक नहीं मिला। मगर यहां से लूट में गया सामाान पुलिस ने बरामद किया। सीएसपी ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम पुन: यूपी भेजी जाएगी।

    Share:

    25 मार्च से खुलेगा निगम परिसर का नया स्वीमिंग पूल, मासिक कार्ड महंगा

    Tue Mar 8 , 2022
    उज्जैन। नगर निगम के नजर अली मिल परिसर में बने स्मार्ट स्वीमिंग पूल को 25 मार्च को शुरु कर दिया जाएगा, वहीं परसों से इसके लिए बुकिंग शुरु हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि लगभग 10 करोड़ की लागत से 3 साल पहले नगर निगम ने नजर अली मिल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्मार्ट स्वीमिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved