img-fluid

दो विधानसभाओं ने ही कर दिया इंदौर का आधा टारगेट

October 09, 2024

  • पूरे प्रदेश में 1 और 2 नंबर की चर्चा, सभी को इंदौर मॉडल का अनुसरण करने के निर्देश

इंदौर (Indore)। भाजपा के सदस्यता अभियान में इंदौर को दिए गए टारगेट का आधा तो दो विधानसभाओं ने ही पूरा कर दिया है। अब दूसरी विधानसभाओं के विधायकों के सामने विडंबना है कि संगठन उनसे इसी मॉडल पर काम करने को कह रहा है और अपने अधूरे लक्ष्य को पूरा करने की ताकीद की जा रही है।


इंदौर की विधानसभा एक और दो को मिलाकर करीब 3 लाख सदस्य बना दिए गए हैं। इसी को लेकर अब पूरे प्रदेश में इन दोनों विधानसभाओं में किस तरह से काम किया गया, इसको लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं। इंदौर शहर इसी आधार पर नंबर वन पर अपनी स्थिति बरकरार रखे हुए हैं। वहीं अन्य विधानसभाओं में भी लगातार विधायक अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। सदस्यता अभियान में अभी मात्र 6 दिन और बचे हैं और जो बढ़ा हुआ टारगेट है, उसे भी इन्हीं दिनों में पूरा करना है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार सदस्यता का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां सांवेर में करीब 95 हजार, देपालपुर में 83 हजार और महू में 65 हजार सदस्य बनाए गए हैं। प्रतिशत के हिसाब से महू पिछड़ा हुआ है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि जल्द ही टारगेट पूरा हो जाएगा।

Share:

रणजीत हनुमान मंदिर में 170 किलो चांदी से गर्भगृह बनकर तैयार

Wed Oct 9 , 2024
कल सभागार भवन, प्रशासनिक कार्यालय का लोकार्पण इंदौर (Indore)। रणजीत हनुमान मंदिर में लगभग 170 किलो चांदी का गर्भगृह और सभागार भवन सहित प्रशासनिक कार्यालय पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। मंदिर प्रबंधन समिति के महाप्रबंधक के अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह कल इसका लोकार्पण करेंगे। चांदी का यह गर्भगृह बनाने में राजस्थान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved