इंदौर (Indore)। भाजपा के सदस्यता अभियान में इंदौर को दिए गए टारगेट का आधा तो दो विधानसभाओं ने ही पूरा कर दिया है। अब दूसरी विधानसभाओं के विधायकों के सामने विडंबना है कि संगठन उनसे इसी मॉडल पर काम करने को कह रहा है और अपने अधूरे लक्ष्य को पूरा करने की ताकीद की जा रही है।
इंदौर की विधानसभा एक और दो को मिलाकर करीब 3 लाख सदस्य बना दिए गए हैं। इसी को लेकर अब पूरे प्रदेश में इन दोनों विधानसभाओं में किस तरह से काम किया गया, इसको लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं। इंदौर शहर इसी आधार पर नंबर वन पर अपनी स्थिति बरकरार रखे हुए हैं। वहीं अन्य विधानसभाओं में भी लगातार विधायक अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। सदस्यता अभियान में अभी मात्र 6 दिन और बचे हैं और जो बढ़ा हुआ टारगेट है, उसे भी इन्हीं दिनों में पूरा करना है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार सदस्यता का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां सांवेर में करीब 95 हजार, देपालपुर में 83 हजार और महू में 65 हजार सदस्य बनाए गए हैं। प्रतिशत के हिसाब से महू पिछड़ा हुआ है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि जल्द ही टारगेट पूरा हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved