भोपाल। परिवहन विभाग ने प्रदेश में कबाड़ हो चुके छह लाख आठ हजार 825 वाहनों को नष्ट करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले बजट में स्क्रैप पालिसी लागू की है। इसे सितंबर 2022 में एक साल पूरा हो जाएगा, लेकिन कबाड़ वाहनों को खरीदने के लिए प्रदेश में दो ही कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। यह आवेदन इंदौर व भोपाल के लिए आए हैं। ज्यादा आवेदन नहीं आने की वजह से स्क्रैप कंपनी तय नहीं हो पा रही है। ऐसे में लोगों को कबाड़ वाहन बेचने और इंतजार करना होगा। वहीं 40 टेस्टिंग सेंटर खोलने के लिए भी कोई आवेदन नहीं आया है। इन सेंटरों में वाहन को नष्ट करने के पहले परीक्षण जरूरी होता है।
प्रदेश में एक भी अधिकृत स्क्रैप सेंटर नहीं है। इसके चलते स्क्रैप पालिसी के जो नियम है, उनका फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है। साथ ही लोग हर किसी को वाहन भी नहीं बेचना चाहते हैं, जिसकी वजह से वाहन घर या सड़क पर रखे-रखे खराब हो रहे हैं। विभाग ने फरवरी 2022 में अधिकृत सेंटर खोलने के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन सिर्फ दो ही आवेदन आए हैं। प्रदेश में आठ स्क्रैप सेंटर खोलने की योजना थी, संभाग स्तर पर इन्हें खोला जाना है। वहीं दूसरी ओर एक अक्टूबर 2022 से 15 साल से अधिक पुराने सरकारी वाहनों को अनिवार्य रूप से स्क्रैप कराना होगा। इन वाहनों को सड़क पर नहीं चलाया जा सकता है।
इनका कहना है
स्क्रैप सेंटर खोलने सिर्फ भोपाल व इंदौर के लिए ही एक-एक आवेदन आए हैं, इस कारण कंपनी तय करने में देरी हो रही है। प्रदेशभर में जल्द अधिकृत सेंटर खुल सकें, इसके प्रयास जारी हैं। इस महीने इन पर अंतिम फैसला हो सकता है।
संजय कुमार झा, आयुक्त परिवहन विभाग
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved