img-fluid

कमलनाथ के मदिरा प्रदेश के बोलने का विरोध करने पहुंचे मात्र तीन पार्षद

February 24, 2023

इंदौर (Indore)। कल अचानक भाजपा नेताओं (BJP leaders) को सूचना दी गई कि उन्हें कमलनाथ का विरोध करने रीगल तिराहे पर पहुंचना है। कइयों ने बहानेबाजी की तो कइयों को वहां पहुंचना ही पड़ा। भाजपा के 64 पार्षदों में से मात्र 3 पार्षद ही वहां नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) द्वारा प्रदेश को मदिरा प्रदेश बोलने के विरोध में कल शाम अचानक भोपाल से कहा गया कि प्रदर्शन किया जाए।


शाम 6 बजे का समय तय हुआ, लेकिन 6 बजे तक अधिकांश वरिष्ठ नेता रीगल तिराहे नहीं पहुंच पाए। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मुख्यमंत्री को रवाना करने के बाद प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। पार्षदों में गजानंद गावड़े, निरंजनसिंह चौहान, पंखुड़ी डोसी ही नजर आए, जबकि 61 पार्षद नदारद रहे। युवा मोर्चा के सौगात मिश्रा और अल्पसंख्यक मोर्चा के असलम शेख अपनी कार्यकारिणी के साथ पहुंचे तो अधिकांश नगर पदाधिकारी भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे तब जाकर भीड़ हो पाई।

Share:

2024 तक तेजाजी नगर से भी फोर लेन, बलवाड़ा होते धनगांव जाएगा

Fri Feb 24 , 2023
इंदौर (Indore)। इंदौर-अकोला-हैदराबाद फोर लेन हाईवे प्रोजेक्ट (Indore-Akola-Hyderabad Four Lane Highway Project) के तहत इंदौर के तेजाजीनगर से बलवाड़ा (Tejajinagar to Balwada) होते हुए धनगांव के बीच का काम तेजी से जा है। बायपास के तेजाजीनगर जंक्शन से बलवाड़ा और बलवाड़ा से धनगांव (Balwara to Dhangaon) के बीच इन दिनों निर्माण युद्धस्तर पर हैं। दोनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved