img-fluid

Corona: सिर्फ तीन केस आए सामने, चीन ने इस शहर में लगा दिया लॉकडाउन 

January 04, 2022

बीजिंग। कोरोना वायरस एक बार फिर से दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है। दूसरी लहर में कोरोना की भयावह तस्वीर को हर कोई देख ही चुका है, ऐसे में कोई भी देश इस बार उन गलतियों को दोहराना नहीं चाहता है, जो पिछली बार हुईं थीं।

चीन ने तो कोरोना के मात्र तीन केस सामने आने पर यूझू शहर में लॉकडाउन लगा दिया है। लगभग 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर यूझू में पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है और लोगों को बिना किसी आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है।


सोमवार को जारी बयान में लोगों से कहा गया है कि महामारी की रोकथाम के लिए सोमवार रात से लॉकडाउन लगाया जा रहा है और लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। जबकि, चीन पहले से ही शहर में बस और टैक्सी जैसी सेवाओं पर रोक लगा चुका है। यहां तक कि शॉपिंग मॉल, संग्रहालय व अन्य पर्यटक स्थलों को भी बंद किया जा रहा है।

चीन में मंगलवार को सामने आए 175 कोरोना संक्रमित 
मंगलवार को चीन में 175 नए कोरोना मरीज सामने आए। इसमें हेनान प्रांत में पांच और निंगबो शहर के एक कपड़ा कारखाने में आठ मामले सामने आए। शी’आन शहर में 95 नए मामले दर्ज किए गए। चीन में कोरोना के मामलों यह उछाल तब देखने को मिल रहा है जब वह अगले महीने विंटर ओलंपिक की तैयारी में जुटा हुआ है।

Share:

विमान के टॉयलेट बिन में मिला शिशु, कागज में लपेटकर फेंका था; मेडागास्कर की युवती गिरफ्तार

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्ली। मॉरीशस के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान के शौचालय के कूड़ादान में एक नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। विमान के नियमित परीक्षण के दौरान अधिकारियों को विमान के वॉश रूम में बच्चे के रोने की आवाज आई। उन्होंने वहां जाकर देखा तो टॉयलेट बिन में टॉयलेट पेपर में खून से सना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved