• img-fluid

    आधार कार्ड दिखाने वाले को ही गरबों में प्रवेश करने दिया जाएगा

  • October 03, 2024

    • आयोजकों ने कहा-युवक तिलक लगाकर आएं तो अच्छा, युवतियाँ तलवार और डंडे लेकर करेंगी गरबा

    उज्जैन। आज से नवरात्रि की शुरआत हो गई है। उज्जैन में कई बड़े छोटे गरबा पांडालों में तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। नौ दिनों तक चलने वाले गरबों में प्रवेश करने वालों के लिए आयोजकों ने आधार कार्ड जरुरी किया है। वहीं युवतियों को सशक्त करने के लिए तलवार और डंडे देकर गरबा सिखाया जा रहा है।


    शहर के कालिदास अकादमी में आयोजित होने वाले न्यू नवरंग सांस्कृतिक संस्था ने गरबे देखने के लिए आधार कार्ड को इंट्री के समय जरुरी कर दिया है। संस्था के अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि अनूठे गरबे होने वाले हैं, यहाँ पर हमारा निवेदन सभी से इंट्री के समय असुविधा से बचने के लिए आधार कार्ड या अन्य आईडी कार्ड जरूर साथ लाए। युवक तिलक लगाकर आएंगे तो अच्छा रहेगा। इधर लड़कियों को गरबा सीखा रही पलक पटवर्धन ने बताया कि इस बार हमने प्रयास किया है की देवी को नौ स्वरूप की तरह नौ दिन तक अलग अलग गरबों का आयोजन होगा जिसमें ताली और रुमाल के साथ होने वाले गरबे और बंगाली स्टाइल के गरबे भी होंगे। बालिका और महिलाओ को कोई परेशान करता है तो देवी के काली के स्वरूप के लिए हमने तलवार और लाठी के गरबे का भी प्रदर्शन रखा है।

    Share:

    हरसिद्धि भक्त मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर शारदीय नवरात्रि महोत्सव के काउंटर का हुआ पूजन

    Thu Oct 3 , 2024
    उज्जैन। हरसिद्धि भक्त मंडल का इस बार वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष है और बुधवार को शारदीय नवरात्रि महोत्सव के तहत काउन्टर का पूजन विक्रमादित्य सभागृह में किया गया। मंडल के प्रवक्ता विरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज से 11 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। आज पहले दिन सुबह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved