- कल से चलेगा विशेष अभियान…
इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में वैक्सीन (Vaccine) लगवाने वालों को ही एंट्री दी जाएगी। इसके लिए कल से विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्य गेट से लेकर पूरे परिसर में टीम घूमकर धरपकड़ करेगी। मंडी प्रशासन के अलावा जिला प्रशासन (Administration), नगर निगम और पुलिस की टीम गेट पर चैकिंग करेगी। मंडी परिसर में आज सुबह से ही माइक के जरिए अनाउंस किया जा रहा है कि कल से सभी लोग अपने साथ वैक्सीनेशन (Vaccination) का सर्टिफिकेट या मोबाइल (Mobile) पर मैसेज जरूर लेकर आएं। इसे दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
मंडी निरीक्षक अंतरसिंह ने बताया कि लोगों की जागरूकता से ही कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही खत्म की जा सकती है। मंडी में बड़ी संख्या में किसान, खरीदार, हम्माल, व्यापारी व अन्य लोग आते हैं, इसलिए यहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन जरूरी है, इसलिए सतर्कता बरती जा रही है।
मंडी में 5 हजार लोगों को लगाए टीके चोइथराम मंडी ((Choithram Mand) में 20 दिनों से टीके लगाए जा रहे हैं। अभी तक लगभग 5 हजार लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें व्यापारी, हम्माल, मंडी में काम करने मुनीम, बाबू, सफाईकर्मी, चौकीदार, महिला कामगार व अन्य स्टाफ है। उल्लेखनीय है कि 9 जून से मंडी परिसर में स्थित कार्यालय में वैक्सीनेशन किया जा रहा है, जिसमें 3 दिनों तक हम्मालों को टीके लगाए गए। उसके बाद व्यापारी, मंडी के कर्मचारी, बाबू व मुनीम सहित अन्य को टीके लगाए गए।