• img-fluid

    MP : 10 हजार वैक्सीन का ऑर्डर देने वाला अस्पताल ही हो गया गायब, स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद

  • June 09, 2021

    जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (jabalpur) का स्वास्थ्य महकमा पिछले कुछ दिनों से एक ऐसे अस्पताल की खोज में है, जिसने सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) में 10 हजार कोविशिल्ड (covishield vaccine) का ऑर्डर दे रखा है। विभाग के अफसरों का दावा है‌ कि जिस अस्पताल ने 10 हजार वैक्सीन का ऑर्डर दिया है वो अस्पताल जबलपुर में है ही नहीं। 25 मई को सीरम इंस्टीट्यूट में मध्य प्रदेश के 6 निजी अस्पतालों ने कोविशील्ड का आर्डर दिया था। इसमें भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के एक-एक हॉस्पिटल का नाम था और इंदौर के तीन अस्पताल थे।

    गुमनाम अस्पताल ने दिया 10 हजार कोविशील्ड का ऑर्डर
    जबलपुर से मैक्स हेल्थ केयर नाम के एक अस्पताल ने सीरम इंस्टीट्यूट में 10 हजार कोविशील्ड (max health care ordering 10 thousand vacancies) का आर्डर दिया था। इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन का आर्डर मिलने के बाद अस्पताल की कोल्ड स्टोरेज क्षमता की जांच के लिए भोपाल हेडक्वार्टर से जबलपुर के स्वास्थ्य महकमे को अस्पताल के संबंध में जानकारी जुटाने का आदेश आया। आदेश के बाद जबलपुर के टीकाकरण अधिकारी मैक्स हेल्थ केयर अस्पताल की जानकारी जुटाने में लग गए, लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद इस नाम का जबलपुर में ना तो कोई हॉस्पिटल है और ना ही कोई क्लीनिक मिला।


    गुमनाम अस्पताल की हकीकत पर कई सवाल हुए खड़े
    अस्पताल ना मिलने के बाद टीकाकरण अधिकारी ने हॉस्पिटल ना होने की जानकारी भोपाल हेडक्वार्टर भेज दी। अब सवाल यह खड़ा होता हैं कि आखिरकार किसने इतनी बड़ी मात्रा में वैक्सीन का आर्डर दिया था और ऑर्डर देने वाले ने आखिरकार क्यों गलत पता दिया। हालांकि टीकाकरण अधिकारी के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन रवाना हुई या नहीं इस बात की जानकारी उनके पास नहीं है, लेकिन टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि उनकी जानकारी के बिना शहर में कोई भी हॉस्पिटल वैक्सीन नहीं लगा सकता।

    टीकाकरण अधिकारी के मुताबिक वैक्सीन मुफ्त है और उसे लगवाने के लिए भी लोग कम आ रहे हैं। ऐसे में कालाबाजारी की कोशिश का अंदेशा नहीं के बराबर है‌ फिर भी हमने पूरी रिपोर्ट भोपाल भेज दी है। अब इस काल्पनिक हॉस्पिटल की जानकारी जुटाने में जबलपुर से लेकर भोपाल तक का स्वास्थ्य महकमा जुटा है, साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट से भी जानकारी ली जा रही है कि आखिर किसने इतनी बड़ी मात्रा में वैक्सीन का आर्डर दिया था।

    Share:

    French Open 2021: तमारा ने बादोसा को दी शिकस्त, पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई

    Wed Jun 9 , 2021
      नई दिल्ली । गैर-वरीयता प्राप्त विश्व की 85वें नंबर की खिलाड़ी स्लोवेनिया की तमारा जिदांसेक (Tamara Zidansek) ने स्पेन की पाउला बादोसा (Paula Badosa) को हराकर पहली बार यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (French Open 2021 Semifinal) में जगह बना ली है. 23 वर्षीय तमारा स्लोवेनिया की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved