img-fluid

15 को प्रश्नकाल के दौरान सिर्फ पहली बार के विधायक पूछेंगे सवाल

March 06, 2021

  • मप्र विधानसभा में होगा नया प्रयोग
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आसंदी पर बैठेंगी महिला सभापति

भोपाल। मप्र विधानसभा के मौजुदा बजट सत्र में कई नऐ प्रयोग देखने को मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को आसंदी (सदन में अध्यक्ष की कुर्सी) पर महिला सभापति नजर आएंगी, वहीं 15 मार्च को प्रश्नकाल के दौरान सिर्फ पहली बार के विधायक ही सरकार से सवाल पूछेंगे और मंत्री जवाब देंगे। इस दौरान वरिष्ठ विधायकों को प्रति प्रश्न करने की अनुमति भी नहीं होगी। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शुक्रवार को मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को महिला दिवस है। इस अवसर पर महिला सभापति को आसंदी पर बैठके और कार्यवाही को संचालित करने का अवसर दिया जाएगा। हालांकि ऐसा वर्ष 2013 से 2018 के बीच हो चुका है, जब महिला सभापति को आसंदी पर बैठाया गया था और अधिकांश सवाल महिला विधायकों ने ही पूछे थे।

25 प्रश्न नए विधायकों को मौका
उन्होंने बताया कि 15 मार्च को प्रश्नकाल के दौरान तारंकित 25 प्रश्न नए विधायकों के लिए जाएंगे। दरअसल, तारंकित प्रश्नों का चयन लॉटरी के माध्यम से होता है। जिसे विधायकों द्वारा ही पर्ची निकाली जाती है। हालांकि सरकार सभी प्रश्नों का विभागवार लिखित में जवाब देती है, लेकिन लॉटरी के माध्यम से जिन प्रश्नों का चयन होता है, उस पर सदन में संबधित विधायक को प्रति प्रश्न सरकार से पूछने का अधिकार होता है और संबधित विभाग का मंत्री सदन में जवाब देते हैं। हर सत्र में बैठक के दिन प्रश्नकाल के लिए 1 घंटे का समय निर्धारित है।

लॉटरी में प्रश्नों को लिया जाएगा
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 15 मार्च के लिए लॉटरी में सिर्फ पहली बार के विधायकों के प्रश्नों को ही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से नए विधायकों को सरकार से सवाल-जवाब का मौका मिलेगा और उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि विधायकों को सदन में संरक्षण देना अध्यक्ष की नैतिक जिम्मेदारी है।

पत्रकारों को भी दी जाएगी ट्रेनिंग
अध्यक्ष ने कहा कि नए पत्रकारों को विधानसभा की कार्य प्रणाली को समझाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा के नियम और प्रक्रिया का संसदीय ज्ञान पत्रकारों को होना चाहिए। खासकर नए पत्रकारों को इसकी जररुत होती है।

सदन की कार्यवाही लाइव करने पर विचार
अध्यक्ष से पूछा गया कि लोकसभा, राज्यसभा के अलावा कई राज्यों में विधानसभा की कार्यवाही का लाइव टेलीकॉस्ट होता है, लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय इस पर तेजी से काम कर रहा है।

Share:

नौकरी बदलने पर तुरंत न निकाले PF, इतने साल तक मिलता है ब्याज

Sat Mar 6 , 2021
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बदलते माहौल में लोग तेजी से नौकरी बदलते हैं। लेकिन नौकरी बदलने के साथ पूर्व कंपनी के पीएफ का पूरा पैसा निकाल लेना घाटे का सौदा है। इससे आप अच्छे भविष्य के लिए की जा रही बचत को तो खत्म करते ही हैं, साथ ही पेंशन योजना की निरंतरता भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved