• img-fluid

    इन्दौर में छुटपुट बारिश ही, अंतिम सप्ताह में अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं

  • June 26, 2021

    • बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में नहीं बना सिस्टम

    इंदौर। प्री मानसून(pre-monsoon) ने इस बार जून के पहले सप्ताह से ही बारिश (rain) की शुरुआत कर दी थी। फिलहाल मानसून (monsoon) सक्रिय तो है, आसमान (sky) में बादल भी खूब उमड़ रहे हैं, लेकिन छुटपुट बारिश ही हो रही है। बोवनी करने वाले किसानों को अपने बीज खराब होने की चिंता सता रही है तो मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि अभी झमाझम के आसार नहीं है।
    इस बार मालवा निमाड़ के कई जिलों एक साथ बारिश नहीं हो रही है। टुकड़ों में बारिश का क्रम लगातार जारी है, जिससे कि उमस भरे मौसम से राहत मिली है। दरअसल बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में सिस्टम सक्रिय नहीं होने से ऐसे हालात बने हैं। इस बेतरतीब बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है इंदौर (Indore) जिले की बात करें तो महू व राऊ से लगे क्षेत्रों के दर्जनों गांव में बोवनी जून के दूसरे सप्ताह में कर दी गई थी इसके बाद देपालपुर और सांवेर तथा इंदौर के आसपास भी कुछ गांव में बोवनी हो चुकी है। अभी भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां बिल्कुल बादल नहीं बरसते हैं उन्हें बोवनी के लिए बारिश का इंतजार है। कुल मिलाकर अलग-अलग टुकड़ों में हो रही बारिश से किसान परेशान है जिन्होंने बोवनी कर दी उन्हें बीच के खराब होने की चिंता भी सता रही है, वहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मानसून सक्रिय तो हैं, लेकिन फिलहाल एक साथ बरसने के आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं। इस महीने के शेष दिन इसी प्रकार कहीं बारिश कहीं सूखा जैसे बीतेेंगे, कम दबाव का नया सिस्टम निर्मित होने के बाद ही बारिश होगी।


    Share:

    INDORE : मौत की छलांग, दुपट्टे से हाथ बांधकर प्रेमी जोड़ा नहर में कूदा

    Sat Jun 26 , 2021
    कुछ दिन पहले एरोड्रम क्षेत्र से लापता हुआ था युवक… युवती की पहचान नहीं हो पाई… इंदौर। साथ जिएंगे, साथ मरेंगे…ऐसी सोच रखने वाले एक प्रेमी जोड़े (Couple) ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। नहर के पास एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) मिली है। बड़वाह पुलिस (Barwah Police) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved