उज्जैन। माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षाएं पहली बार फरवरी माह में शुरू हो रही है। 17 फरवरी से कक्षा 12वीं की परीक्षा प्रारंभ होगी। पहला प्रश्न पत्र अंग्रेजी का होगा, वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। 146 परीक्षा केंद्र जिले में बनाए गए है, जिसमें एक बेंच पर एक ही छात्र को बैठाने की कोशिश की जा रही है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग रहे। कल शहरी क्षेत्र के 82 परीक्षा केंद्रों के भी प्रश्न पत्र पुलिस थानों में जमा हो गए। गोपनीय सामग्री का वितरण पूरा हो गया है और अब कल से परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 से 1 बजे तक का रहेगा, लेकिन छात्रों को सुबह 8.30 बजे से ही पहुंचना होगा। छात्रों को 9.45 मिनट के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जिले में 41 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी, इस बार कई नए केंद्र भी बनाए
उज्जैन जिले में 41 हजार से अधिक परीथार्थी परीक्षा दे रहे हंै। उज्जैन में कक्षा 12वीं के 36327 के साथ 45 व्यवसायिक माध्यम के परीक्षार्थी शामिल है, वहीं 10वीं के 43987 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। जिले में 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें इस बार कई नए भी बनाए गए हैं। कई केंद्रों पर 300 से ज्यादा परीक्षार्थी भी बैठेंगे। तो कुछ केंद्रों पर 500 से ज्यादा परीक्षार्थी बैठाएं जाएंगे।
अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष व्यवस्था
छात्रों को मोबाइल या अन्य कोई डिजिटल गेजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। जिले में 24 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं, जहां अतिरिक्त ऑब्र्जवर तैनात किए जा रहे हैं, साथ ही जिला प्रशासन के प्रतिनिधि भी परीक्षा केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं।
कोई कोविड पॉजिटिव तो किसी के यहां शादी
जिन शिक्षकों को केंद्र्राध्यक्ष या सहायक केंद्र्राध्यक्ष बनाया गया है, उनमें से कई कोविड पॉजिटिव हैं तो किसी के यहां बेटे-बेटी की शादी है। ऐसे 25 से अधिक शिक्षकों को ड्यूटी से छूट देकर उनके स्थान पर रिजर्व में रखे गए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
परीक्षा केंद्रों के बाहर यह रहेगी सुरक्षा
परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेड्स लगेंगे। केंद्र के 100 मीटर दायरे में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र पर सीलबंद लिफाफा खोलने से पहले सभी मोबाइल जमा होंगे। केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष, सुपरवाइजर सहित सभी स्टाफ के कर्मचारियों और शिक्षकों के मोबाइल जमा होंगे। पेपर खत्म होने के आधे घंटे बाद दिए जाएंगे मोबाइल। परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत किए गए इंतजाम।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved