नहीं तो रात की ही संख्या बढऩे से 20-25 मरीज ज्यादा आ रहे थे
इंदौर। हर बार रात को कोरोना के आंकडों का बुलेटिन जारी होने के बाद रात में हुए टेस्ट की रिपोर्ट सुबह पॉजिटिव मरीजों के इलाके में जोड़ दी जाती है, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ जाती थी, लेकिन राहत की बात रही कि बीती रात हुई जांच में मात्र 1 ही मरीज ज्यादा निकला। यानि कुल 181 मरीजों के साथ 1 और पॉजिटिव मिलाकर गत दिनों का आंकड़ा 182 पर आ गया।
कल कुल 862 रैपिड टेस्ट भी हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर के 1514 सैम्पल भी एमवाय की लैब को दिए थे, जिसमें कुल मिलाकर 2080 सैम्पलों की जांच की गई है, जिसमें 8.70 मरीज पॉजिटिव आए हैं। कल के सैम्पल में 14 रिपीट पॉजिटिव आए हैं। हालांकि पछिले कुछ दिनों से सीधे-सीधे टेस्ट में भी कमी आई है और सैम्पल कलेक्शन भी कम हुआ है। कल रात जारी बुलेटिन में 181 मरीज पॉजिटिव आए हैं, जिससे राहत महसूस की जा सकती है। शनिवार तक अस्पतालों में 3 हजार 689 मरीज भर्ती थे, लेकिन कल इनकी भी संख्या घट गई और अभी कोरोना के कुल 3 हजार 590 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कल अस्पताल से 105 मरीज तो होमआइसोलेशन से 173 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिन अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे थे, वहां अब तकरीबन आधे बेड खाली हैं।
चार दिनों से मौत का आंकड़ा भी कम
सितम्बर और अक्टूबर की शुरूआत में जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, उसी तरह मौत का आंकड़ा भी लगाताार बढ़ता जा रहा था। पिछली 11 और 14 अक्टूबर को सर्वाधिक 5-5 मौतें हुई थीं, उसके बाद मौतों का आंकड़ा कम हुआ है। 12 अक्टूबर को 3, 13 को 3, 15 को 1, 16 और 17 अक्टूबर को 2-2 मौतें अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की हुई हैं। क्वारेंटाइन सेंटर और घर में रह रहे मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है और कल 8 लोग भी क्वारेंटाइन से बाहर हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved