img-fluid

गांधी परिवार से एक ही व्यक्ति उत्तर प्रदेश से लड़ेगा चुनाव : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी

April 11, 2024


तिरुवनंतपुरम । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी (Senior Congress Leader AK Antony) ने कहा कि गांधी परिवार से एक ही व्यक्ति (Only One Person from Gandhi Family) उत्तर प्रदेश से (From Uttar Pradesh) चुनाव लड़ेगा (Will Contest) । दिग्गज कांग्रेस नेता और सीडब्ल्यूसी सदस्य ए.के. एंटनी ने कहा है कि गांधी परिवार से एक ही व्यक्ति राहुल या प्रियंका उत्तर प्रदेश में रायबरेली या अमेठी से चुनाव लड़ेगा।


यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी परिवार का कोई सदस्य पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेगा, एंटनी ने कहा, “हां, एक होगा”। जब आगे पूछा गया कि क्या वह रॉबर्ट वाड्रा होंगे, तो उन्होंने कहा, “या तो राहुल या प्रियंका।” एंटनी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक का आत्मविश्वास बढ़ रहा है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का आत्मविश्वास घट रहा है। एंटनी ने कहा, “प्रधानमंत्री की भाषा को देखिए, क्या कहानी बयां कर रही है…।”

देश के सबसे लंबे समय तक सेवारत रक्षा मंत्री और तीन बार केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एंटोनी अब राजनीति से रिटायर हो गए हैं। फिर भी वो तिरुवनंतपुरम में राज्य पार्टी मुख्यालय रोज जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य के कारण अभी तय नहीं किया है कि वह कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे या नहीं। उनके बेटे अनिल एंटनी पथानामथिट्टा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

Share:

13 अप्रैल को रामनगर और रुड़की में जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी

Thu Apr 11 , 2024
देहरादून । प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 13 अप्रैल को (On April 13) रामनगर और रुड़की में (In Ramnagar and Roodkee) जनसभा (Public Meetings) को संबोधित करेंगी (Will Address) । उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस भी चुनाव प्रचार को धार देने में जुट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved