इस्तेमाल करने में की लापरवाही
आधा प्रतिशत वीवीपैट और बैलेट यूनिट लापरवाही के कारण बिगड़ीं
इंदौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) में इस्तेमाल की गई मशीनों को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए तैयार किया जा रहा है। टेस्टिंग सेशन में इस्तेमाल करने में लापरवाही के कारण 1 प्रतिशत ईवीएम (EVM) जहां खराब पाई गई हैं, वहीं आधा प्रतिशत वीवीपैट व बैलेट यूनिट (VVPAT and ballot unit) और कंट्रोल यूनिट के सेंसर गलत इस्तेमाल के तरीकों के कारण उड़ गए। अब इन्हें सुधारने के लिए हेडक्वार्टर बेंगलुरु भेजा गया है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के पहले चरण में आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। वहीं मशीनों से जांच को लेकर फस्र्ट लेबल एफएलसी भी की जा चुकी है। निर्वाचन विभाग ऐसी मशीनों को छांट रहा है, जिनमें या तो कोई खामी हो या किसी कारणवश टूट-फूट हो गई है। राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लगातार मशीनों को चलाकर देखा जा रहा है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम एफएलसी के बाद सिर्फ 1 प्रतिशत ही मशीनें ही खराब पाई गई हैं, जिनमें से कई मशीनों के सेंसर गिरने के कारण खराब हो गए हैं, तो बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट में छोटी-मोटी कमियां पाई गई हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार किसी भी तरह की छोटी-मोटी खराबी पर भी मशीनों को सुधार के लिए चिह्नित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि ईवीएम में छेड़छाड़ और सेटिंग किए जाने के आरोप लगते रहते हैं, जिसके चलते विभाग कोई चांस नहीं ले रहा है और खराब मशीनों को सुधार के लिए रवाना करने की तैयारियां कर रहा है।
3749 मशीनें अच्छी निकलीं
3749 वीवीपैट, 3481 बैलेट यूनिट, 3481 कंट्रोल यूनिट प्रथम एफएलसी के बाद अच्छे पाई गई हैं। इन मशीनों को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है। ज्ञात हो कि मार्च और अप्रैल महीने में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं, जिसके लिए विभाग ने अभी से कमर कस ली है। 2678 मतदान केंद्र चिह्नित कर दिए गए हैं। इनमें से 2486 मूल मतदान केंद्र हैं, वहीं इनके सहायक 192 केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार विभागीय अमला एक-एक मतदान केंद्र पर जाकर तैयारियों का जायजा लने के अलावा टूट-फूट की सूची तैयार कर रहा है, ताकि समय रहते यहां सुधार कार्य करवाए जा सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved