• img-fluid

    कोरोना को मात दे चुके लोगों को डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन की एक डोज ही असरदार: ICMR

  • July 04, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के खतरनाक डेल्टा प्लस वैरिएंट(Delta Plus Variants) के खतरे के बीच खबर है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि जो लोग कोरोना से ठीक हुए(recovered from corona) और वैक्सीन की एक या दो डोज हासिल कर चुके हैं, वे कोविशील्ड वैक्सीन की एक या दो डोज लेने वाले व्यक्तियों की तुलना में डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ ज्यादा सुरक्षा (More protection against Delta variants) दिखते हैं.

    ICMR की स्टडी से पता चलता है कि हुमोरल और सेलुलर इम्यून कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो अन्य म्यूटेडेट स्ट्रेंस की तुलना में अधिक संक्रमणीय और विषाणुजनित है. रिपोर्ट के अनुसार, अध्ययन के निष्कर्षों से पता चला है कि कोरोना से ठीक हुए लोगों ने अगर वैक्सीन की एक या दो डोज ली है तो वे कोविशील्ड (Covishield) की एक या दो डोज लेने वाले अन्य लोगों की तुलना में डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ ज्यादा सुरक्षित हैं. स्टडी के जरिए कोविशील्ड (पहली डोज और दूसरी डोज) से प्रतिरक्षित व्यक्तियों की एंटीबॉडी प्रतिक्रिया को बेअसर करने का आकलन किया गया.



    पिछले महीने ICMR ने भारत में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो यह दूसरी लहर जितनी गंभीर नहीं होगी. हालांकि टीकाकरण के प्रयासों में तेजी से बढ़ोतरी ना सिर्फ कोरोना बल्कि भविष्य में किसी अन्य लहर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

    पहले जिस देश से कोरोना वायरस का वह वैरिएंट सबसे पहले सामने आया था, उसके नाम से उसे जाना जाता था. फिर WHO ने इनको नए नाम दिए. अब कोरोना के वैरिएंट्स को डेल्टा (Delta), अल्फा (Alfa) , बीटा (Beta) और गामा (Gama) आदि नामों से जाना जाता है.

    निष्कर्षों से पता चलता है कि कोरोना से ठीक हुए शख्स में वैक्सीन की एक डोज भी कोरोना वायरस के फिर से संक्रमण के खिलाफ ढाल बनने के लिए पर्याप्त है और नए उभरते वेरिएंट के खिलाफ सुरक्षा भी प्रदान करती है क्योंकि उनके पास स्वाभाविक रूप से हाई न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी (High Neutralizing Antibody) बन जाते हैं.

    Share:

    शाही खानदान से तालुक्कात रखती है किरण राव, एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की है ममेरी बहन

    Sun Jul 4 , 2021
      नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने शनिवार यानी 3 जुलाई को अपने अलग होने की घोषणा कर दी है. दोनों ने एक बयान जारी कर अपने तलाक के बारे में घोषणा की. यह जोड़ी बॉलीवुड (Bollywood) की परफेक्ट जोड़ी कही जाती थी लेकिन इनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved