इंदौर (Indore)। पार्टियों के लिए जिले के ग्रामीण इलाकों में बढ़ते रिसोर्ट और फार्म हाउसों की संख्या इतनी बेलगाम हो गई है कि इन पर अंकुश लगाने और इनकी निगरानी करने के लिए प्रशासन और पुलिस के पास यह तक जानकारी नहीं है कि इन इलाकों में कितने फार्म हाउस और रिसोर्ट संचालित हो रहे हैं। जब भी यहां कोई अपराध होता है तो पुलिस कार्रवाई करने जरूर जाती है। पूरे जिले में यह स्थिति है कि सैकड़ों फार्म हाउसों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें ज्यादातर बिना परमिशन के चल रहे हैं। उधर रिवर रिसोर्ट में हुए हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद रिसोर्ट के मालिकों को नोटिस दिया। एक जिम्मेदार ठेकेदार की इसमें मौत हो चुकी है।
कल चोरल के रिवर रिसोर्ट में हुए हादसे के जिम्मेदारों पर पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस के मालिकों ने टीएनसी डायवर्शन की कागजी कार्रवाई तो पूरी की थी, लेकिन निर्माण के दौरान लापरवाही बरती। पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों ने कल पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कहा गया कि इंजीनियरिंग पार्ट में लापरवाही से यह हादसा हुआ और पांच मजदूरों की जान गई।
डॉक्टर का आधा हिस्सा, दो अन्य महिलाओं के 25-25 प्रतिशत शेयर
डीएसपी उमाकंात चौधरी ने बताया कि चोरल के जिस रिवर रिसोर्ट में सोते हुए पांच मजूदरों पर छत गिरी और उनकी मौत हुई थी उस रिसोर्ट में नौलखा साजन नगर के डॉक्टर विकास का 50 प्रतिशत का शेयर है, जबकि डेंबला परिवार की अनाया और विहाना का 25-25 प्रतिशत शेयर है। तीनों को कल पुलिस ने नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि तीनों पर धारा 106 के तहत कार्रवाई की गई है। 106 के तहत दर्ज होने वाला केस 7 साल से कम सजा वाले अपराध की श्रेणी में आता है। इसमें गिरफ्तारी भी नहीं की जाती।
इस साल फार्म हाउसों पर दो कार्रवाई
ग्रामीण इलाकों के फार्म हाउस इन दिनों ड्रग्स पार्टियों सहित शराब पार्टियों, रेव पार्टियों और अश्लील पार्टियों के लिए खूब सुर्खियों में रहे हैं। इससे पहले भी जिले की ग्रामीण सिमरोल पुलिस ने साकार सिटी के अंदर बने स्काई ग्रीन फार्म हाउस पर एक कारोबारी के जन्मदिन की पार्टी में छापा मारा तो वहां 19 जुआरी हाथ लगे थे। यही नहीं, बीते दिनों रालामंडल के रिवेरा हिल्स के फार्म हाउस में हुई एक पार्टी में युवाओं ने जमकर नशा किया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस को सील कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved