जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले समाजों की एकजुटता देखी जा रही है जहां 5 मार्च को जाट महाकुंभ के बाद रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन रखा गया जिसमें देशभर से ब्राह्मण समाज के लोगों के अलावा कई साधु-संत पहुंचे.
वहीं महापंचायत में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, लोकसभा सांसद रामचरण बोहरा, चित्तौड़गढ सांसद सीपी जोशी, यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित कई कांग्रेस और बीजेपी नेता पहुंचे.
वहीं महापंचायत में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण में वह सारे लाभ मिलने चाहिए जो दूसरे आरक्षण में मिलते हैं. उन्होंने सभी सनातन मंदिरों का नियंत्रण सरकार की बजाय हिंदुओं के नियंत्रण में देने का कहते हुए हिंदू रिलीजियस एक्ट बनाने की मांग भी उठाई.
वहीं, इस दौरान मंच से भगवान परशुराम पर एक डाक टिकट भी जारी किया गया. इस दौरान मंच से ब्राह्मणों को एकजुटता का संदेश देते हुए मंदिरों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने और पुजारियों को भत्ता देने के साथ ही उनकी सुरक्षा की मांग भी उठाई गई. वहीं परशुराम जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग भी की गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved