इंदौर (Indore)। शहर में कल सुबह अलग-अलग क्षेत्रों में ढाई से लेकर सवा तीन इंच तक बारिश दर्ज की गई। सुबह की तेज बारिश को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी भी घोषित की गई। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था, लेकिन सुबह 8 बजे के बाद से मौसम दिनभर खुला रहा। रात से सुबह के बीच करीब आधा इंच बारिश ही दर्ज हुई। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश देखी गई। आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 से आज सुबह 8.30 बजे के बीच 0.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं रीगल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर इस दौरान 0.7 इंच और कृषि महाविद्यालय केंद्र पर 0.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई। यानी पिछले 24 घंटे में शहर में आधे से पौन इंच बारिश रिकार्ड की गई। भोपाल मौसम केंद्र ने आज भी इंदौर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि सुबह हलकी बूंदाबांदी के बाद से धूप निकली हुई है। उम्मीद है कि शाम तक अच्छी बारिश हो सकती है।
चेतावनी का असर ग्रामीण क्षेत्रों में, देपालपुर में साढ़े तीन इंच बारिश
शहर में तो कल दिनभर मौसम खुला रहा और आधा से पौन इंच बारिश ही रही, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी का असर शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला। पिछले 24 घंटों में देपालपुर में सर्वाधिक 3.3 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं गौतमपुरा में 1.8 इंच, महू में 1.4 इंच, सांवेर में 1.1 इंच और हातोद में 0.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई। इसके साथ ही देपालपुर में कुल 32.3 इंच बारिश हो चुकी है। शहर में बारिश का मौसम शुरू हुए दो माह होने को हैं। इस दौरान 20 इंच बारिश भी हो चुकी है। बारिश का आधा कोटा भी पूरा हो चुका है। इसके बाद भी अब तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। बारिश के बाद धूप निकलने से गर्मी के साथ ही दिनभर उमस परेशान कर रही है। कल दिन का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved