• img-fluid

    भारत के सिर्फ चार क्रिकेटर पाक के खिलाफ नहीं खेले, अनुभव में पाकिस्‍तानी टीम पर भारी

  • August 26, 2022

    दुबई। टीम इंडिया (team india) बीते वर्ष टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भले ही हार गई हो, लेकिन एशिया कप में 28 अगस्त को पाक से भिडने वाली भारतीय टीम के पास पाक को हराने का अपार अनुभव है। रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलने वाली भारतीय टीम (Indian team) में 15 में 11 क्रिकेटर ऐसे हैं जिनके पास पाक के खिलाफ खेलने का अनुभव है। वहीं इनमें नौ क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्हें पाकिस्तान(Pakistan) को अंतरराष्ट्रीय (international) स्तर पर हराने का तजुर्बा हासिल है।

    दूसरी ओर, पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam) को छोड़ किसी अन्य के पास भारत (India) के खिलाफ दो मैच खेलने का अनुभव नहीं है। हालांकि पाक टीम में छह क्रिकेटर ऐसे शामिल हैं, जिन्होंने भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप में हराया था। कहना गलत नहीं होगा कि एशिया कप में भारत-पाक मुकाबलों का दबाव झेलने का अनुभव टीम इंडिया के पास कहीं ज्यादा होगा।



    भारत के सिर्फ चार क्रिकेटर पाक के खिलाफ नहीं खेले
    एशिया कप(Asia Cup) में खेल रही भारतीय टीम के चार क्रिकेटरों दीपक हुड्डा(Deepak Hooda), अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवि बिश्नोई ही ऐसे क्रिकेटर हैं जो अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले हैं। इनमें भी सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ऐसे हैं जो पाक के खिलाफ एक मैच खेले हैं, लेकिन जीते नहीं हैं। दोनों बीते वर्ष टी-20 विश्व कप में पाक के खिलाफ खेले थे।

    रोहित ने खेले है पाक के खिलाफ सर्वाधिक 24 मैच
    कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने पाक के खिलाफ सर्वाधिक आठ टी-20 और 16 वनडे खेले हैं। विराट ने सात टी-20 और 13 वनडे, भुवनेश्वर ने चार टी-20, 10 वनडे, रविंद्र जडेजा ने 5 टी-20, नौ वनडे, रविचंद्रन अश्विन ने पांच टी-20, आठ वनडे, हार्दिक पंड्या ने तीन टी-20, चार वनडे, दिनेश कार्तिक ने एक टी-20, चार वनडे, युजवेंद्र चहल ने तीन वनडे, केएल राहुल (KL Rahul) ने एक टी-20 और एक वनडे पाकिस्तान के खिलाफ खेला है। ये सभी क्रिकेटर पाक को हराने का अनुभव रखते हैं। इनमें भी सिर्फ राहुल ऐसे हैं जो सिर्फ एक मौके पर पाक से जीती टीम का हिस्सा थे, बाकी सभी एक अधिक बार जीती टीम के सदस्य रहे हैं।

    पाक टीम में सिर्फ बाबर, रिजवान ने की है भारत के खिलाफ बल्लेबाजी
    वहीं पाकिस्तान की टीम में कप्तान बाबर आजम ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके पास भारत के खिलाफ एक से अधिक मैच खेलने का अनुभव है। बात अगर टी-20 मैचों की करें तो पूरी 15 सदस्यीय पाक टीम में ऐसा कोई क्रिकेटर नहीं है जिसने भारत के खिलाफ दो मैच खेले हों। बाबर ने भी टीम इंडिया के खिलाफ एक ही टी-20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 68 नाबाद रन बनाए। हालांकि उन्होंने पांच वनडे भारत के खिलाफ जरूर खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.6 की औसत से 158 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक 48 रन है।

    बाबर के अलावा बीते वर्ष टी-20 विश्व कप में भारत को हराने वाली टीम में खेलने वाले पाक क्रिकेटरों में शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हरीस रउफ और 79 नाबद रन की पारी खेल मैन ऑफ द मैच बनने वाले विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान शामिल हैं। लेकिन इन छह क्रिकेटरों में सिर्फ बाबर और रिजवान ही ऐसे हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ बल्लेबाजी की है। दोनों ने नाबाद पारियां खेल पाक को 10 विकेट से जिताया था और बाकी का नंबर ही नहीं आया।

    भुवनेश्वर, विराट हैं सबसे सफल गेंदबाज, बल्लेबाज
    एशिया कप में खेल रही भारतीय टीम में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने टी-20 के चार मैचों में पांच और वनडे में 10 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। वहीं विराट ने टी-20 के सात मैचों में 311 और 13 वनडे में 536 रन बनाए हैं।

    Share:

    आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में भगदड़, 6 नेताओं ने छोड़ी पार्टी

    Fri Aug 26 , 2022
    श्रीनगर। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को आजाद के पार्टी छोड़ने के कुछ ही घंटों के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कांग्रेस के पांच नेता, जो पूर्व विधायक भी थे, ने भी पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है। खबरों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved