भोपाल। यूपी विधानसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। रविवार को पांचवे चरण का मतदान हुआ। लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में सियासी घमासान का दौर अब पूर्वांचल में दस्तक दे चुका है। रविवार को पूर्वांचल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की ओर से मोर्चा संभाल लिया और घोसी, मऊ, सिकंदरपुर और बलिया सहित छह विधानसभा सीटों के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं जहां उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में विकास होता है। शिवराज सिंह चौहान मऊ जिले की घोसी विधानसभा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा में विरोधियों पर जमकर हमला बोला। शिवराज सिंह चौहान कहते है कि अखिलेश के शासनकाल में माफिया और आतंकवादी दंगे फैलाते थे। जमीनों पर कब्जा करते थे और गरीब गिड़गिड़ाता था। अखिलेश के शासन में अपराधी खिलखिलाते थे और अब जेल में बिलबिलाते हैं। उन्होंने सरायशादी में सोलर पावर प्लांट के बगल में खाली पड़ी ग्राम सभा की भूमि पर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा चुनाव बाद लगाए जाने का आश्वासन दिया।
मैं उत्तर प्रदेश का असली मामा हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर गरीबों के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य उपचार योजना, कन्या सुमंगला योजना, जन धन योजना, उज्जवला गैस योजना एवं सौभाग्य योजना सहित विभिन्न योजनाओं को गिनाया। एक-एक योजना पर लोगों से हाथ उठवा कर हामी भरवाया। बीच-बीच में सवाल किया कि अगर कांग्रेस या अखिलेश की सरकार रहती तो क्या यह योजनाएं चल पाती? उन्होंने कहा कि जब पूरा मध्य प्रदेश उन्हें मामा कहता है जबकि वह उत्तर प्रदेश के असली मामा हैं।
मऊ की जनता से किया वादा
नरेंद्र मोदी जनता के लिए सुरक्षा देने वाले है। मोदी ने मिशन वंदे भारत से लोगों को बाहर निकाला। अगर नरेंद्र मोदी भारत के पीएम नहीं होते तो कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती। 42 लाख मकान योगी ने नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बनाया। शिवराज कहते है कि जिनके मकान रह गए है, आपसे यहां कहने आया हूं कि कोई गरीब का मकान कच्चा नहीं रहेगा।
गीता के श्लोक से विपक्ष पर बोला हमला
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने गीता के इस श्लोक का उच्चारण करते हुए भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥ परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।। जिसका अर्थ है जब-2 त्याग, अत्याचार बढ़ेगा तब धर्म की रक्षा के लिए, अधर्म के नाश के लिए, सज्जनों के उद्धार के लिए बार-बार धरती पर आउंगा। यह भगवान ने कहा था, लेकिन जनता की रक्षा के लिए नरेंद्र और योगी की जोड़ी है, जो जनता का उद्धार करेंगी।
अखिलेश नहीं बल्कि वे दंगेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भगवान का अवतार बताया है। चौहान ने कहा कि गीता में भगवान ने जो कहा था कि जब-जब उनकी जरूरत पड़ेगी वह अवतार लेंगे, अब देश के उद्धार के लिए मोदी-योगी ने अवतार ले लिया है। यूपी में समाजवादी पार्टी के शासन को लेकर चौैहान ने कहा कि सपा का मतलब ही साम्प्रदायिक दंगे और माफियाओं का आतंक है। सपा के अध्यक्ष को कहा कि वे अखिलेश नहीं बल्कि वे दंगेश हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को यह बताना होगा कि उनका पाकिस्तान कनेक्शन क्या है। उनकी सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों लगते हैं।
सपा सत्ता में आई तो फिर बन जाएंगे दंगाई
जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, बहुत सारे प्रयास के बाद, उत्तर प्रदेश रास्ते पर आ पाया है। मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोई गलती न करें। असगर समाजवादी पार्टी के लोग सत्ता में आए तो वो एक बार फिर दंगाई बन जाएंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश के मउ में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान होगा। यह मुख्तार अंसारी का इलाका है। वो 1996 से ही इस इलाके से जीतते आ रहे हैं। उनका और उनके परिवार का इस इलाके में अच्छा प्रभाव माना जाता है। मउ से इस बार मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी चुनाव मैदान में है। उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। मुख्तार अंसारी ने पिछला चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था। बसपा ने उन्हें इस बार टिकट देने से इनकार कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved