img-fluid

भगवान की शक्ति से ही… अनंत अंबानी की पदयात्रा पूरी, जामनगर से पहुंचे द्वारकाधीश

  • April 06, 2025

    डेस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक की पदयात्रा आज पूरी हो गई है. आज रामनवमी के दिन वो द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे हैं. अनंत अंबानी ने कहा कि ये मेरी खुद की धार्मिक यात्रा है. भगवान का नाम लेकर यात्रा की शुरुआत की थी और भगवान नाम लेकर ही यात्रा पूरी हो गई. उन्होंने कहा कि भगवान श्री द्वारकाधीश की हम पर बहुत कृपा रही है और भगवान ने शक्ति दी थी तभी यात्रा का आरंभ किए थे और अब ये यात्रा खत्म होने जा रही है, इसके लिए मैं भगवान श्री द्वारकाधीश का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.


    अनंत अंबानी ने कहा कि आज मेरी पत्नी आई हैं और मेरी माता जी भी आ रही हैं. मेरे पिताजी ने हमेशा ही मेरा साथ दिया है, मैंने जब उनसे इस यात्रा पर जाने का जिक्र किया था, तो उन्होंने मुझे बहुत ताकत और शक्ति दी. उन्होंने कहा कि दादी, नानी, सास-ससुर मैं सभी का आभार जताना चाहता हूं.

    अनंत अंबानी की मां और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा कि एक मां के रूप में, अपने सबसे छोटे बेटे अनंत को द्वारकाधीश के इस दिव्य स्थान की पदयात्रा पूरी करते देखना बहुत गर्व की बात है. पिछले 10 दिनों से अनंत की पदयात्रा में शामिल सभी युवा हमारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. मैं द्वारकाधीश से यही प्रार्थना करती हूं कि अनंत को शक्ति प्रदान करें. अनंत अंबानी ने 110 किलोमीटर की यात्रा पूरी की थी.

    Share:

    ब्रिटिश सांसदों को एयरपोर्ट पर ही किया डिटेन, इजरायल में नहीं मिली एंट्री, भड़का ब्रिटेन

    Sun Apr 6 , 2025
    लंदन. इजरायल (Israel) में ब्रिटेन (Britain) की दो सांसदों (MPs) को हिरासत में ले लिया गया है. ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी (David Lammy) ने शनिवार को कहा कि इजरायल द्वारा दो ब्रिटिश सांसदों को हिरासत में लेना और उन्हें देश में प्रवेश से रोकना ‘अस्वीकार्य’ है और ‘गंभीर चिंता का विषय’ है. ब्रिटिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved