• img-fluid

    एयर इंडिया एक्सप्रेस ही 27 मार्च से शुरू कर सकती है शारजाह फ्लाइट

  • February 09, 2023

    • – कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इंदौर से दुबई के साथ शारजाह शहर का नाम भी जोड़ा
    • – 27 मार्च से हर सोमवार और शुक्रवार को नजर आ रही फ्लाइट, लेकिन अभी शेड्यूल और बुकिंग की जानकारी नहीं

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने कल ही इंदौर से दुबई (Indore to Dubai) के लिए नई उड़ान की घोषणा की है। यही कंपनी 27 मार्च से इंदौर से शारजाह की सीधी उड़ान भी शुरू कर सकती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इंदौर से दुबई फ्लाइट (dubai flight) के साथ ही शारजाह का नाम भी जोड़ा है। हालांकि सिस्टम पर अभी फ्लाइट का शेड्यूल और बुकिंग (Schedule & Booking) शुरू नहीं की गई है।

    उल्लेखनीय है कि सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान इंदौर से शारजाह के बीच अप्रैल से सप्ताह में दो दिन सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी। तब से ही सबकी नजर इस फ्लाइट पर है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह फ्लाइट कौन सी कंपनी शुरू करेगी। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि कल ही एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इंदौर से दुबई की नई फ्लाइट की घोषणा के साथ ही अपनी वेबसाइट पर बुकिंग पेज पर इंदौर से दुबई के साथ विकल्प में शारजाह का नाम भी घोषित किया है।


    जब बुकिंग के लिए शारजाह को चुना जा रहा है तो यह फ्लाइट 27 मार्च से हर सोमवार और शुक्रवार के दिन बुकिंग कैलेंडर पर नजर आ रही है, जो 27 अक्टूबर तक बनी हुई है। शारजाह से वापसी में इंदौर की फ्लाइट भी इसी तरह नजर आ रही है। हालांकि इनमें से कोई भी तारीख चुनने पर ‘फ्लाइट उपलब्ध नहीं है’ का मैसेज आ रहा है, लेकिन डेस्टिनेशन में शारजाह का नाम नजर आना और बुकिंग कैलेंडर में सोमवार और शुक्रवार को फ्लाइट नजर आना, इस बात का संकेत है कि कंपनी इस फ्लाइट को शुरू करने की तैयारी कर रही है और जल्द ही विस्तृत शेड्यूल के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू करेगी।

    दुबई फ्लाइट के जाने का समय पर्यटन के लिहाज से अच्छा नहीं
    एक्सपट्र्स की माने तो एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा कल ही घोषित की गई दुबई फ्लाइट यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, लेकिन पर्यटन के लिहाज से इंदौर से जाने वाली फ्लाइट का समय बहुत अच्छा नहीं है, क्योंकि यह फ्लाइट इंदौर से रात 1.20 बजे निकलकर दुबई स्थानीय समयानुसार रात 2.55 बजे वहां पहुंचेगी। दुबई की होटलों में चेक-इन टाइम दोपहर 2 बजे का होता है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को कुछ घंटे बिताने के लिए पूरे दिन का किराया चुकाना पड़ेगा या इंतजार में रात और आधा दिन बिताना पड़ेगा। वापसी की फ्लाइट का समय बहुत ही अच्छा है, क्योंकि फ्लाइट वहां से शाम को निकलेगी, जिससे वापसी के दिन भी पर्यटकों को घूमने का समय मिल सकेगा।

    Share:

    खतरे में हेरिटेज ट्रेन का भविष्य, पातालपानी से चलेगी तो यात्री मिलेंगे..?

    Thu Feb 9 , 2023
    महू के बजाय अब पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलाने की तैयारी इंदौर, अमित जलधारी। महू-पातालपानी-कालाकुंड (Mhow-Patalpani-Kalakund) के बीच चलने वाली मीटरगेज की प्रदेश की पहली और इकलौती हेरिटेज ट्रेन (heritage train) का भविष्य खतरे में है। रेलवे के लिए अब यह ट्रेन गले की हड्डी बन गई है। महू-सनावद गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट (Mhow-Sanawad Gauge […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved