img-fluid

मात्र 3 कोरोना केस आने के बाद ही चीन ने 12 लाख लोगों को घरों में बंद किया

January 04, 2022


बीजिंग । चीन (China) के मध्यवर्ती इलाके में स्थित योजुहोउ (Yuzhou) शहर में मात्र तीन कोरोना के मामले (3 Corona cases) आने (Came) के बाद ही लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। इस दौरान करीब 12 लाख लोग (12 Lakh People) आने वाले कुछ दिनों तक अपने घरों में (In their Homes) बंद रहेंगे (Locked) । घरों से निकलने और शर्तों का पालन न करने पर उन्‍हें जेल तक हो सकती है।


जीरो-कोविड पॉलिसी: बता दें कि योजुहोउ शहर में कोरोना के तीन मामले पाये जाने के बाद ही सख्ती लागू कर दी गई। पाये गए मामले बिना लक्षणों वाले है। ऐसे में लोगों को उनके घरों में बंद कर दिया गया है। सोमवार को इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई। दरअसल चीन में जल्द ही विंटर ओलंपिक का आयोजन होना है। ऐसे में सरकार ने अपनी ‘जीरो-कोविड पॉलिसी’ के चलते कुछ सख्त रुख अपनाया है।

शॉपिंग मॉल्स पर भी लटके ताले: लगभग 1.17 मिलियन लोगों की आबादी वाले हेनान प्रांत के शहर योजुहोउ में घोषणा की गई है कि सोमवार रात से सभी नागरिकों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने घरों में रहना जरूरी है। इस दौरान शहर में बस और टैक्सी सर्विस भी बंद कर दी गई है। इसके अलावा पर्यटक, सिनेमाघरों, शॉपिंग मॉल्स पर भी ताले लटका दिए गए हैं। मालूम हो कि चीन में मंगलवार को कोरोना वायरस के 175 नए मामले पाये गये।

फ्रांस में मिला नया वेरिएंट: बता दें कि कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर जहां पूरी दुनिया में सतर्कता बरती जा रही है वहीं फ्रांस में इस वायरस का एक और वेरिएंट सामने आया है। यह वेरिएंट अबतक 46 बार अपना स्वरूप बदल चुका है।बता दें कि दक्षिणी फ्रांस में अबतक इस वायरस की वजह से 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वैज्ञानिकों ने इसकी पहचान B.1.640.2.के रूप में की है। उनका कहना है कि अब तक इस नए वैरिएंट में 46 म्यूटेशन देखे गए हैं। हालांकि, इसके खतरनाक स्तर है और इसके संक्रमण की तीव्रता कितनी है, इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई हैं।

वैज्ञानिकों का कहना है कि 46 म्यूटेशन के बदलाव के साथ नए वैरिएंट के आगे वैक्सीन भी बेअसर साबित हो सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि नए वैरिएंट खुद में कोरोना टीके की प्रतिरक्षा तैयार कर रहे हैं।

Share:

टीकमगढ़ की डॉक्टर से भोपाल में छेड़छाड़

Tue Jan 4 , 2022
होटल में दिया गया वारदात को अंजाम, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड पर एक होटल में बीती रात दो युवकों ने टीकमगढ़ से आई महिला रोग विशेषज्ञ से छेड़छाड़ और गालीगलौज कर दी। डॉ. ने घटना की जानकारी डायल 100 को दी और डायल 100 की टीम डॉ. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved