img-fluid

चार माह में बना पाए महज 900 मीटर लंबी सडक़ का बेस

July 19, 2023

होलकर प्रतिमा-बायपास का मामला, बारिश में पहले से खुदा हिस्सा ही बनाएंगे
इंदौर।  होलकर प्रतिमा (Holkar statue) से बायपास (bypass) के बीच बनाई जा रही फोरलेन ( fourlane) सडक़ का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। मार्च में भूमिपूजन (Bhoomipujan) के बाद अब तक महज 900 मीटर लंबाई में एक तरफ सीमेंट-कांक्रीट सडक़ का बेस बनकर तैयार हुआ है। अब स्लैब डालकर सडक़ बनाई जाएगी। इसमें भी कम से कम 20-25 दिन का समय लगेगा। यह काम होलकर प्रतिमा (Holkar statue) तरफ से शुरू किया गया है। पीडब्ल्यूडी ने तय किया कि फिलहाल बारिश को देखते हुए सबसे पहले उसी हिस्से में काम किया जाए, जहां खुदाई हो चुकी है। जब 900 मीटर लंबी सडक़ तैयार हो जाएगी, उसके बाद आगे के हिस्से में काम होगा।


18 मार्च को 2.71 किलोमीटर लंबी इस सडक़ का भूमिपूजन किया गया था। यह 11.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत में बनाई जा रही है। पहले पानी और सीवर लाइन की झंझटों के कारण काम अटका रहा। फिर अब तक सडक़ चौड़ीकरण में बाधक पेड़ नहीं हटने से काम की गति प्रभावित हो रही है। पीडब्ल्यूडी को पेड़ हटाने के लिए अब तक कोई ठेकेदार नहीं मिला है। इस बीच यह जरूर हुआ है कि होलकर प्रतिमा (Holkar statue)  से बायपास (bypass)की तरफ कुछ लंबाई में बिजली के नए खंभे जरूर लगा दिए हैं।


वाहन चालक और राहगीर परेशान
इधर, काम की धीमी गति के कारण वाहन चालक, राहगीर और क्षेत्रीय लोग परेशान हो रहे हैं। दुकानों के सामने सडक़ पर कीचड़ फैला रहता है। सडक़ खुदी होने से ट्रैफिक बाधित होता है। पीडब्ल्यूडी सूत्रों का कहना है कि लोगों को काम के कारण ज्यादा परेशानी नहीं हो, इसीलिए अभी केवल 900 मीटर लंबाई में ही काम किया जा रहा है। यदि आगे का हिस्सा खोद देंगे तो वहां भी लोगों को परेशानी होगी।

Share:

अल्पसंख्यक मोर्चा के पुराने नेता ने दुखड़ा रोया, कहा- हम वोट तो मांगते हैं, लेकिन हमारे ही लोगों की मदद नहीं करते हैं

Wed Jul 19 , 2023
इन्दौर (Indore)। कल अल्पंसख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के भाजपा कार्यालय पहुंचने के पहले पुराने भाजपाई ने अपना दुखड़ा रोया। उन्होंने कहा कि हम चुनाव के समय कार्यकर्ताओं से वोट लाने का तो कहते हैं, लेकिन उसकी मदद नहीं करते। उन्होंने यह भी सुझाव दे डाला कि ऐसी टीम बनाएं जो लोगों की मदद करे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved