• img-fluid

    इंदौर में मात्र 9 फीसदी ही हरियाली

  • July 17, 2023

    4 साल में दोगुनी करने का दावा

    आज शहरभर में पौधे रोपने का अभियान, सात दिन में डेढ़ लाख का लक्ष्य, निगम ने सुबह तक 80 हजार पौधे अलग-अलग स्थानों पर भिजवाए

    इंदौर। आज हरियाली अमावस्या है और नगर निगम ने नागरिकों की सहभागिता से एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। सुबह 8 बजे से ही महापौर सहित सामाजिक, धार्मिक, औद्योगिक, शैक्षणिक संगठन इस अभियान में जुट गए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी पितृ पर्वत पर पौधा रोपा। इंदौर में मात्र 9 फीसदी ही हरियाली है, जिसे अब 4 साल में दोगुनी करने का दावा भी महापौर ने किया है। निगम पूरे हफ्ते यह अभियान चलाएगा और डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। कल देर रात और आज सुबह तक शहर के विभिन्न स्थानों पर 80 हजार पौधे निगम ने भिजवा भी दिए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि हम जनआंदोलन की तरह इस पौधारोपण को रहे हैं और आज हरियाली अमावस्या से इसकी शुरुआत की गई है। इंदौर स्वच्छता में तो नम्बर वन है, मगर हरियाली में पीछे हैं। दिल्ली में 19, तो सूरत में 25 प्रतिशत ग्रीन बेल्ट है और इंदौर में सिर्फ 9 प्रतिशत हिस्सा ही हरा-भरा है, जिसे अब 4 साल में दोगुना यानी 18 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है। निगम के महापौर परिषद् सदस्य जनकार्य और उद्यान विभाग प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि आज सुबह से हर घर हरियाली अभियान शुरू हुआ। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भी उन्होंने विभिन्न संगठनों के साथ पौधारोपण किया। महापौर परिषद् के सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, निरंजन चौहान गुड्डू, जीतू यादव, अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिय़ा, मनीष शर्मा मामा सहित अन्य महापौर परिषद् सदस्य रहवासियों के साथ पौधारोपण अभियान में शामिल हुए। राठौर के मुताबिक हफ्तेभर में डेढ़ लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है।

    प्राधिकरण बनाएगा मियावाकी पद्धति से सिटी फॉरेस्ट
    प्राधिकरण ने भी आज योजना 78 भाग-2 में स्थित सिटी फॉरेस्ट में मियावाकी जापानी पद्धति से पौधारोपण किया। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि जिस तरह भोपाल के टीटी नगर में 10 एकड़ पर इस तकनीक से घना जंगल विकसित किया गया, उसी तरह प्राधिकरण भी सिटी फॉरेस्ट तैयार करेगा। सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, गौरव रणदिवे, राजेश सोनगर, मुन्नालाल यादव भी मौजूद रहे।

    Share:

    काम के लिए गए थे, छत पर शराब पी, सुबह युवक की लाश मिली

    Mon Jul 17 , 2023
    इन्दौर। काम के लिए गए युवक और उसके साथी रिश्तेदार के घर की छत पर शराब पीने बैठ गए। सुबह युवक की सडक़ पर लाश मिली। जितेंद्र पिता नारू सोलंकी निवासी नरवल के शव का एमवाय अस्पातल (MY Hospital) में पोस्टमार्टम हो रहा है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र कल मामा संतोष और दोस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved