img-fluid

एयर टैक्सी में 7 किलो सामान की ही छूट, ज्यादा पर हर किलो के लिए देना होंगे 1 हजार रुपए

June 25, 2024

  • मध्यप्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के लिए कंपनी ने जारी की गाइड लाइन

इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के 8 शहरों के बीच शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी में यात्री सात किलो से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकेंगे। इससे ज्यादा सामान होने पर यात्रियों को हर किलो के लिए एक हजार रुपए अतिरिक्त चुकाना होंगे। इसे लेकर हाल ही में एयर टैक्सी का संचालन कर रही जेट सर्व एविएशन प्रालि कंपनी ने नई गाइड लाइन जारी की है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस सेवा की शुरुआत छह सीटर एयरक्राफ्ट के साथ की गई है। विमान का साइज छोटा होने के कारण इसमें यात्रियों के अतिरिक्त ज्यादा वजन ले जाने पर रोक लगाई जा रही है। इसी क्रम में कंपनी ने अपनी बुकिंग वेबसाइट पर भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं, जिसमें साफ कहा गया है कि यात्री अपने साथ जो कैबिन बैगेज ले जा सकते हैं उसका साइज (लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई को मिलाकर) 115 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए या इसका अधिकतम वजन 7 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अतिरिक्त सामान होने पर उसे विमान से उतार दिया जाएगा या यात्री को उसके लिए एक हजार रुपए प्रतिकिलो की दर से शुल्क चुकाना होगा। यह भी स्थान उपलब्ध होने की स्थिति में ही ले जाया जा सकेगा।

बड़ी एयरलाइंस ने 21 किलो तक की दी छूट, अतिरिक्त शुल्क 250 रुपए
एविएशन एक्सपट्र्स की मानें तो बड़ी एयरलाइंस में डोमेस्टिक उड़ानों में आमतौर पर यात्री चेक-इन लगेज के रूप में 14 किलो और कैबिन लगेज के रूप में 7 किलो, यानी कुल 21 किलो तक सामान ले जा सकते हैं। इससे ज्यादा वजन होने पर यात्री को 250 रुपए प्रतिकिलो तक अतिरिक्त शुल्क देना होता है। इस हिसाब से प्रदेश की इस वायु सेवा में यात्रियों को परेशानी होगी।

अभी सिर्फ 13 जुलाई तक की बुकिंग
कंपनी द्वारा वेबसाइट पर अभी सिर्फ 13 जुलाई तक की उड़ानों की ही बुकिंग की जा रही है। इस संबंध में कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि 14 जुलाई और उसके बाद की उड़ानों की बुकिंग 7 जुलाई के बाद खोली जाएगी। ऐसा क्यों किया जा रहा है इस संबंध में कंपनी ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। कंपनी की उज्जैन से इंदौर की बीच की उड़ान आने वाले कुछ दिनों तक पूरी पैक चल रही है।

Share:

चोखी ढाणी के पास मिली लाश का मामला हत्या में बदला

Tue Jun 25 , 2024
इन्दौर। चोखी ढाबी के पीछे परसों जिस युवक का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला था, उसके बारे में पहले कहा जा रहा था कि उसने आत्महत्या की होगी, लेकिन एफएसएल जांच और कुछ अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामला हत्या का निकला है। परसों सिमरोल पुलिस को युवक के पेड़ पर टंगे होने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved