इन्दौर। कल भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में युवा मोर्चा के 257 में से मात्र 67 पदाधिकारी ही आए, जिस पर नगर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और ऐसे लोगों की छंटनी करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के तीन बड़े कार्यक्रम आ रहे हैं, जिनमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना है और उसे सफल बनाना है। कल शाम भाजपा युवा मोर्चा के नगर पदाधिकारियों और मंडल पदाधिकारियों को भाजपा कार्यालय बुलाया गया था। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पांडे, नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, महामंत्री निक्की राय, धीरज ठाकुर ने संबोधित किया। जब कार्यकर्ताओं की हाजरी लेने की बारी आई तो वहां 67 पदाधिकारी ही मिले, जबकि 227 पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया था। इस पर अध्यक्ष मिश्रा नाराज हो गए और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे पदाधिकारियों को अब बाहर करना पड़ेगा।
आज की मीटिंग महत्वपूर्ण थी और इसको लेकर पहले ही कह दिया गया था कि सबको अनिवार्य रूप से मीटिंग में उपस्थित होना है, इसके बावजूद अधिकांश पदाधिकारी नहीं आए। यही नाराजगी गंगा पांडे ने भी जताई। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों से कहा गया है कि जो भी मीटिंग में हो, उसको नोट करें, लेकिन पदाधिकारी डायरी और पेन साथ रखते नहीं है। मुझे आपकी सीआर लिखना होगी तो सही लिखंूगा, क्योंकि कार्यक्रमों को लेकर हमारी भी सीआर लिखी जा रही है। उन्होंने जब इंदौर संभाग में कितने जिले आते हैं, को लेकर बात की तो किसी पदाधिकारी ने 5, किसी ने 35 तो किसी ने 7 जिले बताए। एक पदाधिकारी ने ही सही उत्तर दिया, जिस पर वे नाराज हुए। महामंत्री निक्की राय ने भी उपस्थिति को लेकर पदाधिकारियों को कहा कि ये महत्वपूर्ण आयोजन है और अब आगे होने वाली बैठक में सभी पूरी संख्या में शामिल हों।
तीन बड़े आयोजन होंगे इसी माह
भाजपा युवा मोर्चा को तीन बड़े आयोजन इसी माह आयोजित करना है। नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने इसकी जानकारी पदाधिकारियों को दी और बताया कि युवाओं से नमो ऐप डाउनलोड कर विकसित भारत एंबेसेडर बनाना है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता करना है। इसके अलावा 24 जनवरी को प्रत्येक विधानसभा में 2-2 नवयुवा मतदाता सम्मेलन करना है। 24 जनवरी को प्रधानमंत्री खुद वचुर्अली रूप से युवाओं से बात करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved