img-fluid

इंदौर पहुंची पूरी ट्रेन में केवल 65 यात्री

October 03, 2020

  • इंदौर से रतलाम जाने वाली ट्रेन के लिए भी केवल 6 लोगों ने टिकट लिए
  • सहमे यात्री, बेखौफ ट्रेन

इंदौर। आज सुबह चौथी ट्रेन के रूप में ग्वालियर- इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस इंदौर पहुंची। इस ट्रेन में मात्र 65 यात्री ही इंदौर आए, जबकि सालभर यह ट्रेन भरी रहती है।

अभी तक इंदौर से इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस, इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस और इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जा चुका है, लेकिन इनमें अभी भी अपेक्षित यात्री नजर नहीं आ रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने ग्वालियर और भिंड से इंदौर के लिए चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी आज से शुरू कर दिया है। यह ट्रेन आज सुबह 8 बजे इंदौर पहुंची, लेकिन इसमें मात्र 65 यात्री ही थे। यह ट्रेन नए रेलवे स्टेशन पर आती है, लेकिन अभी यह स्टेशन बंद कर रखा है, इसलिए इस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर लाया गया। यही ट्रेन बाद में इंदौर से रतलाम जाती है। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि इंदौर से रतलाम जाने के लिए मात्र 6 लोगों ने ही टिकट लिए थे, यानी आज पहले फेरे में मात्र 6 यात्री ही इस ट्रेन से गए। हालांकि रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण ट्रेन है, इसलिए इसे शुरू किया गया है। जैसे-जैसे यात्रियों को इसकी जानकारी होती जाएगी, वैसे-वैसे यात्री इस ट्रेन में आना शुरू कर देंगे।

Share:

487 मरीज और बढ़े 24 घंटे में, चंद्रपुरा जैसे नए क्षेत्र में भी एक साथ मिले 5 मरीज

Sat Oct 3 , 2020
नंदानगर-बाणगंगा में फिर बढ़ा संक्रमण… 24 पॉजिटिव इंदौर। अक्टूबर के भी तीन दिनों में 1400 पॉजिटिव मरीज मिल गए हैं। कल भी 487 और मरीजों की संख्या बढ़ गई। 247 क्षेत्रों में ये मरीज मिले हैं, जिनमें 5 नए क्षेत्रों के 10 मरीज भी शामिल हैं, जिनमें सर्वाधिक 5 मरीज चंद्रापुरा में, तो जमा नगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved