उज्जैन। इंदौर उज्जैन के बीच फतेहाबाद ट्रेक शुरू होने के बाद यात्रा का समय कम हो गया है और सवा घंटे में ट्रेन पहुँच रही है लेकिन यात्री नहीं मिल रहे हैं..सुबह उज्जैन से 6.25 पर चलने वाली इंदौर जाने वाली टे्रन में मात्र 60-65 लोग ही जाते हैं और यह ट्रेन खाली पड़ी रहती है। इसका कारण बताया जा रहा है कि ट्रेन का समय गलत है। 15 नवम्बर को 220 करोड़ की लागत से बना उज्जैन से फतेहाबाद होकर इंदौर जाने वाला रेलवे का ब्रॉड गेज शुरू हुआ। उज्जैन से फतेहाबाद के बीच पडऩे वाले ग्रामीणों को था वर्षों से इसका इंतजार। उज्जैन से फतेहाबाद होकर इंदौर पहुंचने वाले इस रेल मार्ग की कुल दूरी 62 किलोमीटर है और इस प्रकार उज्जैन से इंदौर पहुंचने में महज एक घंटा 20 मिनट का वक्त लगता है। शुरुआत में उज्जैन से इंदौर का इस मार्ग से रेल का किराया 15 रुपये रखा गया था लेकिन वर्तमान में मेल के किराए के समान 30 रुपया लगता है लेकिन उज्जैन से इंदौर बस की अपेक्षा कम समय में और कम किराए में मेमू ट्रेन पहुंचा रही है। बस में उज्जैन से इंदौर सफर करने के लिए 75 रुपए किराया लगता है और करीब डेढ़ से 2 घंटे का वक्त लगता है।
वर्तमान में उज्जैन से इंदौर के बीच मेमू ट्रेन के फेरों की समय सारणी
69211-उज्जैन-इंदौर – सुबह 6.25 बजे उज्जैन से रवाना होकर सुबह 7.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।69213 – उज्जैन-इंदौर – शाम 4.25 बजे उज्जैन से रवाना होकर सुबह 5.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। 69212 – इंदौर-उज्जैन – सुबह 8.00 बजे इंदौर से रवाना होकर सुबह 9.25 बजे उज्जैन पहुंचेगी। 69214 – इंदौर-उज्जैन – सुबह 11.10 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे उज्जैन पहुंचेगी। मेमू ट्रेन उज्जैन से चलने के बाद सबसे पहले चिंतामन, लेकोड़ा, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, अजनोद, बलौदा टाकुन, पालिया, लक्ष्मीबाई नगर और इंदौर स्टेशन पर पहुंचती है। विनीत गुप्ता डीआरएम रतलाम मंडल ने बताया कि मेमो ट्रेन जो फतेहाबाद के रास्ते इंदौर से उज्जैन को चलती है, इसमें यात्रियों की संख्या कम होने के कारणों को संज्ञान में लिया जा रहा है और आने वाले समय में यात्रियों की मांग के हिसाब से और अन्य ट्रेनों के समय में तालमेल बिठाकर परिवर्तन किया जा सकता है। इसके अलावा इसका किराया पहले उज्जैन से इंदौर का वाया फतेहाबाद 15 रुपए था लेकिन अभी मेल ट्रेन के अनुसार 30 रुपए लिया जा रहा है, बाद में इसमें संशोधन किया जा सकता है। इसके अलावा इस ट्रैक पर और भी कुछ ट्रेनों को चलाने अथवा डाइवर्ट करने की भी योजना है क्योंकि रतलाम से नागदा होते हुए उज्जैन ट्रैक पर बहुत ज्यादा लोड हो चुका है ऐसे में कुछ ट्रेनों को वाया फतेहाबाद होकर डायवर्ट किया जा सकता है जिसके चलते नागदा जंक्शन पर अतिरिक्त लोड कम हो जाएगा। अभी इंदौर से वाया फतेहाबाद चलने वाली कई ट्रेन है जिनमें अंबेडकर नगर महो -रतलाम, इंदौर उज्जैन पैसेंजर मेमो ,इंदौर जोधपुर, इंदौर ग्वालियर इंदौर बीकानेर इंदौर भिंड इंदौर दिल्ली सराय मोहल्ला एक्सप्रेस आदि ट्रेन चलती है। वहीं रतलाम से व्हाया फतेहाबाद 10 ट्रेन चलती है जिनमें अजमेर रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस लंबी दूरी की ट्रेन भी शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved