• img-fluid

    60 हजार वोट ही पलटना है, बन सकती है कांग्रेस की शहर सरकार

  • February 12, 2021

    महापौर (Mayor) के लिए घोषित उम्मीदवार संजय शुक्ला का दावा… 20 साल बाद अब शहर की जनता भी बदलाव के मूड में
    इंदौर। कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कल सर्वसम्मति से महापौर पद के लिए विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। उनका दावा है कि अभी पिछले विधानसभा चुनाव में 1 लाख 20 हजार वोट की ही लीड भाजपा के पास थी। लिहाजा 60 हजार वोट ही पलटाना है और 20 साल बाद कांग्रेस की शहर सरकार इंदौर में बन सकती है। पूरी दमदारी से वे महापौर का चुनाव लड़ेंगे, जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है।
    पिछले दिनों संजय शुक्ला के पुत्र की शादी में आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उसी वक्त श्री शुक्ला के कान में कह दिया था कि महापौर का चुनाव तुम्हें ही लडऩा है, तैयारी करो। उसके बाद श्री शुक्ला ने मैदान संभाल लिया और कल जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ, उसमें चुनाव प्रभारी डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, सज्जनसिंह वर्मा व अन्य नेताओं ने महापौर पद के लिए संजय शुक्ला को ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। अग्निबाण से चर्चा करते हुए संजय शुक्ला का कहना है कि 20 साल से शहर में भाजपा की ही सरकार चल रही है। लगातार चार बार से भाजपा के महापौर और निगम परिषद पार्षदों के बलबूते पर बन रही है। इस बार महापौर का चुनाव भी जनता द्वारा ही किय जाएगा और उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता बदलाव के मूड में है और कांग्रेस की शहर सरकार बन सकती है। सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।


    नर्मदा का भरपूर पानी… फिर भी शहर में टैंकर माफिया हावी 

    महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) का कहना है कि नर्मदा का पानी भरपूर होने के बावजूद सालों से नगर निगम में टैंकर माफिया हावी रहा है, जिसके चलते जनता को टैंकर खरीदकर गर्मियों के दिनों में पानी पीना पड़ता है। ड्रैनेज से लेकर सडक़ों के निर्माण सहित अन्य प्रोजेक्टों में भी करोड़ों के घोटाले हुए हैं, जिनके प्रमाम आने वाले दिनों में जनता के सामने उजागर किए जाएंगे। बार-बार लाइनों को बदलने, लगे हुए पेवरों को उखाडऩे से लेकर कई खेल भाजपा परिषद् करती रही है।


    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath)के कामों को ही आगे बढ़ा रहे हैं शिवराज
    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों, जनता से लेकर कारोबारियों के लिए कई काम किए, जिसके चलते इंदौर शहर में भी उनके कार्यों को सराहा है। मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत भी उन्होंने ही करवाई। माफिया के खिलाफ भी कड़ा अभियान चलवाया। अब उन सबकी ही नकल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कर रहे हैं। संजय शुक्ला का कहना है कि प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ को चुना था, लेकिन भाजपा ने खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराई।

     

    Share:

    सरकार ने ‘भारत माता का एक टुकड़ा’ चीन को दिया : राहुल गांधी

    Fri Feb 12 , 2021
    नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन के साथ सीमा पर गतिरोध को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की ओर से संसद के दोनों सदनों में दिए गए वक्तव्य की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ‘भारत माता का एक टुकड़ा’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved