• img-fluid

    इंदौर-दाहोद रेल लाइन की सुरंग सिर्फ 500 मीटर खुदना बाकी

  • February 17, 2024

    • बारिश से पहले सुरंग के दोनों सिरे जोडऩे की कसरत

    इंदौर। इंदौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट के तहत टीही-पीथमपुर के बीच बनाई जा रही पहली सुरंग की खुदाई सिर्फ 500 मीटर खुदाई बची है। कोशिश है कि मानसून सीजन से पहले खुदाई कार्य पूरा कर लिया जाए, ताकि अक्टूबर-नवंबर तक सुरंग का फिनिशिंग कार्य पूरा कर दिया जाए।


    यह सुरंग 2.97 किलोमीटर लंबी है, जिसमें दोनों तरफ से खुदाई हो रही है। एक तरफ यह काम पूरा हो चुका है, जबकि दूसरी तरफ तेजी से काम हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सुरंग के फिनिशिंग वर्क में भी ज्यादा समय लगता है, क्योंकि उसमें सुरंग के भीतर सुरक्षा संबंधी तमाम इंतजाम किए जाते हैं। इतनी लंबी सुरंग पर हवा की पर्याप्त आवाजाही के साथ रोशनी के भी पर्याप्त प्रबंध करना पड़ेंगे। पानी की निकासी के लिए बनी ड्रेन- सुरंग में निर्माण के दौरान भी लगातार पानी आ रहा है और लाइन चालू होने के बाद भी मानसून सीजन में यह समस्या बनी रहेगी। इसके लिए सुरंग के भीत ड्रेन बनाकर जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी। पश्चिम रेलवे ने दिसंबर-24 से मार्च-25 के बीच इंदौर-धार को रेल लाइन से जोडऩे का लक्ष्य तय किया है और वर्तमान कार्य उसी को ध्यान रखते हुए किया जा रहा है।

    Share:

    Gaza: अस्पताल में इजराइली छापेमारी में ऑक्सीजन बंद होने से पांच मरीजों की मौत

    Sat Feb 17 , 2024
    येरुसलम (Jerusalem)। दक्षिणी गाजा (Southern Gaza) के खान यूनिस (Khan Younis.) में गुरुवार को नासिर अस्पताल (Nasser Hospital.) में इजराइली सैनिकों (Israeli soldiers) द्वारा किए हमले में ऑक्सीजन बंद (Oxygen off.) होने से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई। इजराइली सैनिकों ने हमास आतंकियों की आशंका में इस अस्पताल को घेरकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved