भोपाल। प्रदेश सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग की चिंता उस खुफिया रिपोर्ट ने बढ़ा दी है, जिसमें उपचुनाव वाले क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने को चुनौतीपूर्ण बताया गया है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इन पर प्रचार की गति बढऩे के साथ-साथ तनाव भी बढऩे लगा है। पिछले दिनों ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार और भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प भी हो चुकी है। चुनाव आयोग भी उपचुनाव को संवेदनशील मान रहा है। यही वजह है कि सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक एमके दास को विशेष पुलिस पर्यवेक्षक बनाकर तैनात किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अद्र्धसैनिक बल की 204 कंपनियां मांगी थीं, लेकिन 84 कंपनियां यानी करीब 41 फीसद बल ही उपलब्ध कराया गया है। 19 जिलों में एक-एक कंपनी पहुंच भी गई है। प्रदेश में सत्ता का भविष्य ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के परिणाम तय करेंगे। भाजपा और कांग्रेस ने इन सीटों पर प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved