नई दिल्ली। मानसून सत्र(Monsoon Session ) के पहले हफ्ते में राज्यसभा में मात्र 26.9 फीसदी ही कामकाज हो सका। विभिन्न मुद्दों पर हंगामों और इसके चलते सदन के स्थगन से 13 घंटे 28 मिनट का कीमती समय नष्ट हुआ। शुरुआती तीन दिन सदन की कार्यवाही(proceedings of the house) मात्र एक घंटे 16 मिनट यानी 76 मिनट ही चल सकी। हालांकि हफ्ते के अंतिम दो दिनों बृहस्पतिवार और शुक्रवार (Thursday and Friday) को कामकाज में सुधार हुआ और इस दौरान सदन की कार्यवाही 5 घंटे 31 मिनट तक चली।
22 तारांकित प्रश्नों के दिए गए जवाब
हले सप्ताह में सूचीबद्ध 75 में से 22 तारांकित प्रश्नों के सदन में मौखिक जवाब दिए गए। सांसदों ने प्राइवेट मेंबर दिवस के दिन शुक्रवार को 9 निजी विधेयक पेश किए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved