• img-fluid

    MP में कोरोना के मात्र 27 नये मामले, 34 जिलों से मिली पूरी तरह राहत

  • July 07, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona in Madhya Pradesh) में निरंतर कमी आ रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 27 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 02 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों (infected) की कुल संख्या 07 लाख, 90 हजार, 042 और मृतकों की संख्या 9017 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

     

    आज प्रदेश के 09 जिलों में नये मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक भोपाल में 09 तथा इंदौर में 05 के अलावा अन्य जिलों में पांच से कम मरीज मिले हैं। जबकि राज्य के 43 जिलों में आज नये प्रकरण शून्य रहे। वहीं, राज्य के 17 जिले- उज्जैन, शिवपुरी, विदिशा, कटनी, अनूपपुर, सीधी, मंदसौर, देवास, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा, आगरमालवा, अलीराजपुर और बुरहानपुर कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना के एक भी सक्रिय प्रकरण नहीं हैं।



    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 72,188 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 27 पॉजिटिव और 72,161 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 82 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,90,015 से बढ़कर 7,90,042 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1,52,889, भोपाल-1,23,185, ग्वालियर-53,070, जबलपुर-50,590, उज्जैन-18,892, रतलाम-17,845, सागर-16,546, रीवा-16,431, खरगौन-13,960, बैतूल-12,889, धार-12,528, शिवपुरी-12,386, सतना-11,964, विदिशा-11,914, नरसिंहपुर-11,199, होशंगाबाद-10,676, सीहोर-10,132, शहडोल-10,079, कटनी-9362, अनूपपुर-9229, रायसेन-9229, सीधी-9219, बालाघाट-9083, सिंगरौली-8791, राजगढ़-8681, मंदसौर-8636, बड़वानी-8357, मुरैना-8235, दमोह-8093, नीमच-7921, देवास-7723, झाबुआ-7685, छतरपुर-7597, पन्ना-7313, दतिया-6957, टीकमगढ़-6856, सिवनी-6767, छिंदवाड़ा-6732, शाजापुर-6349, उमरिया-6288, मंडला-5187, गुना-5132, हरदा-5054, डिंडौरी-4620, खंडवा-4040, श्योपुर-3998, निवाड़ी-3709, अशोकनगर-3656, अलीराजपुर-3501, आगरमालवा-3303, भिण्ड-2994 और बुरहानपुर-2568 मरीज शामिल हैं।

     

    राज्य में आज कोरोना से 02 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में सागर और अलीराजपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 9015 से बढ़कर 9017 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 1391, भोपाल 972, ग्वालियर-633, जबलपुर-670, उज्जैन-172, रतलाम-385, खरगौन-239, सागर-390, रीवा-155, बैतूल-277, धार-130, होशंगाबाद-99, शिवपुरी-125, विदिशा-237, नरसिंहपुर-81, सतना-133, सीहोर-73, शहडोल-118, कटनी-120, सीधी-87, अनूपपुर-89, रायसेन-194, बालाघाट-64, सिंगरौली-82, मंदसौर-84, राजगढ़-172, बड़वानी-90, मुरैना-95, दमोह-186, नीमच-84, देवास-51, झाबुआ-64, छतरपुर-91, पन्ना-63, दतिया-78, टीकमगढ़-114, सिवनी-28, छिंदवाड़ा-120, शाजापुर-74, उमरिया-63, मंडला-25, गुना-44, हरदा-96, डिंडौरी-29, खंडवा-94, श्योपुर-78, निवाड़ी-48, अशोकनगर-43, अलीराजपुर-48, आगरमालवा-68, भिण्ड-32 और बुरहानपुर-39 व्यक्ति शामिल है।

     

    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,80,578 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 44 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरण 447 हैं।

     

    Share:

    महामारी से उबरकर भारत मजबूत आर्थिक बहाली की ओर: S. Jaishankar

    Wed Jul 7 , 2021
    नई दिल्ली। भारत कोरोना महामारी (india corona pandemic) की दूसरी लहर से बाहर आ रहा है तथा अर्थव्यवस्था की मजबूत बहाली के रास्ते पर है। यह बात विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने कही। उन्‍होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत पहले से अधिक गतिशील, दोस्ताना, व्यापार एवं निवेश का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved