• img-fluid

    देश में बीते 24 घंटों में केवल 2500 कोरोना मामले, 27 लोगों की मौत, सक्रिय मरीज 40 हजार से नीचे

  • March 14, 2022

    नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश से कोरोना महामारी की समाप्ति हो जाएगी। इसके अलावा मृतकों की संख्या में भारी कमी आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 2,503 मामले सामने आए हैं।

    इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 36 हजार(36,168) सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ (4,24,41,449) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 0.47 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।


    कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 180 करोड़ के पार
    कोविन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार रविवार की शाम शाम छह बजे तक देशभर में अब तक टीके की कुल 180 करोड़ से ज्यादा (1,80,19,45,779) खुराकें दी जा चुकी हैं।

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं
    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 251 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि राज्य में किसी मरीज की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है।

    दिल्ली में भी कोई मौत नहीं
    दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य में कोरोना के चलते किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में रविवार को संक्रमण दर 0.38 फीसदी रही।

    Share:

    Amazon का Fab Phone Fest, कम दाम में मिल रहे दमदार फोन

    Mon Mar 14 , 2022
    मुंबई। अगर आप भी अपने लिए एक नए मोबाइल (new mobile) की तलाश में है, और नए-नए ऑप्शन (Option) देखकर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन (best option) कौन सा हो सकता है, जो आपके बजट (Budget) में भी हो और जिससे आपकी सभी जरुरतें भी पूरी हो ? तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved