इंदौर।सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भर्ती अब लगभग बंद-सी हो गई है और पुराने ब्लैक फंगस या अन्य अधिक संक्रमित मरीजों का ही इलाज चल रहा है। 24 घंटे में निकलने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार घट रही है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में ही मात्र 10 मरीज मिले।
इंदौर में 24 घंटे में औसतन लगभग 9 से 10 हजार कोरोना टेस्ट लगातार किए जा रहे हैं। वहीं संक्रमण दर अब घटकर .001 प्रतिशत, यानी अत्यंत ही मामूली रह गई है। कल भी 9230 सैम्पलों की जांच में मात्र 10 पॉजिटिव मरीज ही मिले। वहीं जिले में उपचाररत मरीजों की संख्या 239 बताई गई है। इनमें भी अधिकांश घरों में तो गिनती के ही अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। राधास्वामी सत्संग परिसर में जो मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर बनाया है, वहां पर कल रात तक मात्र 8 मरीज ही उपचाररत भर्ती थे। वहीं ब्लैक फंगस की जांच के लिए पोस्ट कोविड केयर सेंटर भी यहां संचालित किया जा रहा है। इंदौर में मरने वालों की संख्या अधिकृत रूप से कल तक 1379 बताई गई। 24 घंटे में 51 मरीज डिस्चार्ज भी हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved