• img-fluid

    इन्दौर में 239 कोरोना मरीज ही बचे… कोविड सेंटर में मात्र 8

  • June 24, 2021

    • अस्पतालों के साथ राधास्वामी कोविड सेंटर भी खाली… .001 ‘ रह गई संक्रमण दर

    इंदौर।सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भर्ती अब लगभग बंद-सी हो गई है और पुराने ब्लैक फंगस या अन्य अधिक संक्रमित मरीजों का ही इलाज चल रहा है। 24 घंटे में निकलने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार घट रही है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में ही मात्र 10 मरीज मिले।
    इंदौर में 24 घंटे में औसतन लगभग 9 से 10 हजार कोरोना टेस्ट लगातार किए जा रहे हैं। वहीं संक्रमण दर अब घटकर .001 प्रतिशत, यानी अत्यंत ही मामूली रह गई है। कल भी 9230 सैम्पलों की जांच में मात्र 10 पॉजिटिव मरीज ही मिले। वहीं जिले में उपचाररत मरीजों की संख्या 239 बताई गई है। इनमें भी अधिकांश घरों में तो गिनती के ही अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। राधास्वामी सत्संग परिसर में जो मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर बनाया है, वहां पर कल रात तक मात्र 8 मरीज ही उपचाररत भर्ती थे। वहीं ब्लैक फंगस की जांच के लिए पोस्ट कोविड केयर सेंटर भी यहां संचालित किया जा रहा है। इंदौर में मरने वालों की संख्या अधिकृत रूप से कल तक 1379 बताई गई। 24 घंटे में 51 मरीज डिस्चार्ज भी हुए।



    फिर 21 मरीज डिस्चार्ज हुए ब्लैक फंगस के
    ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। दो दिन में एमवाय अस्पताल से 40 मरीजों को डिस्चार्ज किया तो 14 नए मरीज ही भर्ती हुए। लगातार यहां से मरीज ठीक होकर घर जा रहे हंै। फिलहाल यहां 256 मरीज इलाज करवा रहे हैं। कल भी 23 मरीजों के नाक, कान, गले की सर्जरी हुई तो 33 मरीजों की एंडोस्कोपी की गई।

    Share:

    तीन-चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, एक साथ चहुंओर पानी गिरने की संभावना कम

    Thu Jun 24 , 2021
      जहां जहां गिर रहा पानी, वहां वहां किसान कर रहे बोवनी इंदौर। मानसून के सक्रिय होते ही अलग-अलग टुकड़ों में पानी बरस रहा है। पांच से दस किमी के बीच की बारिश में बड़ा अंतर आ रहा है। कहीं तरबतर तो कहीं धूल उड़ रही है। इसका कारण है कि हवा की रफ्तार मौसम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved