इंदौर (Indore)। 2207 अधिकारियों ने कल अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया। वहीं घर-घर पहुंच रहे मतदानकर्मियों ने 4468 दिव्यांगों और बुजुर्गों से भी मतदान कराया। कल देर शाम तक दो शिफ्टों मे ट्रेनिंग लेने पहुंचे कर्मचारियों और वाहन ड्राइवर ने मतदान किया।
चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए 11 हजार से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों को ट्रेनिंग के दौरान ही मतदान करना है। कल सेक्टर अधिकारियों, माइक्रो ऑब्जर्वर की ट्रेनिंग आयोजित की गई थी। प्रथम सत्र में देपालपुर व इंदौर एक के कर्मचारियों को होलकर साइंस कॉलेज में ट्रेनिंग दी गई। वहीं द्वितीय सत्र में इंदौर विधानसभा दो और तीन के कर्मचारी ट्रेनिंग लेने पहुंचे थे। लगभग 2207 अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने मतदान का प्रयोग किया। एडीएम गौरव बैनल के अनुसार आज दो शिफ्टों में विधानसभा चार, पांच, राऊ और महू के लिए ट्रेनिंग आयोजित की गई है। वहीं कल 10 तारीख को सांवेर के माइक्रो ऑब्जर्वर ट्रेंड किए जाएंगे। 8 नवंबर को आयोजित की गई ट्रेनिंग में 4132 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई, जिनमें से सिर्फ 2207 अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
आज 4176 होंगे ट्रेंड
एडीएम गौरव बैनल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 4176 कर्मचारियों को दो सत्रों में ट्रेनिंग दी जाना है, वहीं पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी आज से अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं। ज्ञात हो कि 10-11 तारीख को सभी दलों की ट्रेनिंग लगभग समाप्त हो जाएगी और इन्हें इन्हीं दिनों में अपने मत का प्रयोग भी करना है। वहीं दिव्यांग व बुजुर्गों को कर्मचारी घर-घर जाकर मतदान करा रहे हैं। अब तक कुल 4468 ने मत का प्रयोग कर लिया है। सिर्फ 192 ही बाकी हैं, जिनसे आज मतदान कराया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved