• img-fluid

    शहर में डेंगू के सिर्फ 2 मरीज एक्टिव, इलाज जारी, नवम्बर में 66 मिले थे

  • December 19, 2023

    • दिसम्बर में 3 अलग-अलग दिन में 10 मरीज मिले

    इंदौर। शहर के साईं सम्पदा नगर और विजय नगर में अभी 2 दिनों में यानि खबर लिखे जाने तक डेंगू बुखार के सिर्फ 2 नए मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है। इस माह अलग-अलग दिनों में अब तक डेंगू के कुल 10 मरीज ही सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस माह में अब तक मिले मरीजों के आंकड़े बता रहे हैं कि अक्टूबर और नवम्बर माह के मुकाबले में इस माह डेंगू का असर लगातार कम, बल्कि खत्म सा होता नजर आ रहा है। पिछले तीन 3 महीनों की तुलना में साल के आखिरी इस माह में बड़ी राहत नजर आने लगी है। डेंगू बुखार के सितम्बर में 136, अक्टूबर माह में 159 और नवम्बर माह 66 मरीज मिले थे। यानि पिछले 3 महीनों में लगभग हर दिन ही डेंगू पीडि़त सामने आ रहे थे। दिसम्बर माह में 1 सप्ताह के बाद 8 तारीख को 5 और 11 तारीख को 3 और कल 18 तारीख को 2 मरीज सामने आए हैं।

    इस साल अब तक 458 मरीज
    इस साल जनवरी से दिसम्बर में अब तक डेंगू बुखार के 295 पुरुष और163 महिला मरीज मिले हंै। इनमें 48 बच्चे भी शामिल हैं। इस तरह कुल डेंगू पीडि़तों की संख्या 458 हो चुकी है।


    राहत भरे हैं आंकड़े
    बारिश के महीनों में डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या बढऩे लगती है, मगर नवम्बर माह के बाद मरीजों की संख्या घटने लगती है। साल के आखिरी महीने में डेंगू के आंकड़े राहत भरे हैं। लगता है इस साल की विदाई के साथ डेंगू बुखार का जोर भी समाप्त हो जाएगा।

    -दौलत पटेल, मलेरिया अधिकारी, जिला स्वास्थ्य विभाग इंदौर

    माह डेंगू पीडि़त
    जनवरी 01
    फरवरी 16
    मार्च 02
    अप्रैल 03
    मई 02
    जून 04
    जुलाई 16
    अगस्त 43
    सितम्बर 136
    अक्टूबर 159
    नवम्बर 66
    दिसम्बर 10
    कुल 458

    Share:

    नर्मदा नदी पर सिक्स लेन पुल का काम चार दिन से बंद

    Tue Dec 19 , 2023
    इंदौर। इंदौर-अकोला नेशनल हाईवे पर मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बनाए जा रहे विशाल सिक्स लेन ब्रिज का निर्माण पूरा करना बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। मानसून सीजन में तो काम न के बराबर हुआ, लेकिन वर्तमान में नदी में ओंकारेश्वर बांध से अत्यधिक पानी छोडऩे के कारण बीते चार दिन से बांध का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved