img-fluid

गहलोत की बैठक से केवल 17 विधायक नदारद

July 13, 2020


13 में से 10 निर्दलीय भी गहलोत के साथ
भाजपा का सरकार गिराओ अभियान ध्वस्त
जयपुर। पायलट के बगावत का विमान आज क्रैश हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक में 107 विधायकों में से लगभग 90 एवं 10 निर्दलीय विधायक शामिल हो गए, जिससे 30 विधायकों के समर्थन का दावा कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का मंसूबा नाकाम हो गया। देर रात तक चले गहलोत के प्रयासों के बाद एक-एक कर पायलट के समर्थक कई विधायक पार्टी में वापस लौट आए हैं। इनमें देर रात दिल्ली से लौटे तीन पायलट समर्थक विधायक भी शामिल हैं। इससे पहले पायलट द्वारा प्रगतिशील कांग्रेस के नाम से थर्ड फ्रंट बनाए जाने की कोशिशें की जा रही थीं, लेकिन मात्र 17 विधायकों के समर्थन के कारण यह मंसूबा भी पूरा नहीं हो सकेगा।
उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पायलट से मिलने से इनकार कर दिया है इसके चलते पायलट समर्थक विधायकों के भी मंसूबे नाकाम हो गए।
पायलट सहित सारे बागी बाहर होंगे
बागी तेवर दिखाने और अडिय़ल रवैया अपनाने पर पायलट सहित आज बैठक में शामिल न होने वाले सारे बागी विधायकों को कांग्रेस से निकाले जाने का फैसला कर लिया गया है। पायलट की जगह अब रणवीर मीणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होंगे।

Share:

सख्ती करेंगे...पूरा शहर कैद में नहीं रखेंगे...

Mon Jul 13 , 2020
– टॉक ऑफ टाउन… नो लॉकडाउन इंदौर। कल शहरभर में लॉकडाउन की खबरों के बीच जहां आम लोगों में भय और चिंता का माहौल रहा, वहीं जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन भी अभी इंदौर में टोटल लॉकडाउन करने के पक्ष में नहीं है। जिन क्षेत्रों में लगातार लापरवाही सामने आ रही है उन्हें जहां सील कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved