उज्जैन। नगर निगम ने कल से शहर की अवैध मटन-चिकन दुकानों को हटाने का काम शुरु किया है। जानकारी मिली है कि 150 से अधिक दुकानों पर मटन बेचा जाता है लेकिन मात्र 17 के पास लायसेंस हैं।उज्जैन शहर को पवित्र नगरी घोषित किया जाए और महाकाल क्षेत्र से 2 किलोमीटर तक चिकन-मटन की दुकानें नहीं होना चाहिए। यह मांग करते करते संत प्रतीत राम राम स्नेही मृत्यु को प्राप्त हो गए लेकिन प्रशासन और शासन की कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उज्जैन शहर में नगर निगम ने चिकन मटन बेचने के लिए मात्र 17 लोगों को लाइसेंस दे रखे हैं जो दुकान लगाकर मटन-चिकन भेज सकते हैं लेकिन शहर में चिकन-मटन की दुकानों का अंबार है। पूरे शहर में चाहे मक्सी रोड हो, देवास रोड, इंदौर रोड, बेगम बाग कॉलोनी, फाजलपुरा, आगर रोड, तोपखाना क्षेत्र हो या नीलगंगा सभी क्षेत्रों में अवैध मटन की दुकान खुलेआम बरसों से चल रही है और इन पर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved