img-fluid

मुंबई में इंदौर से सिर्फ 143 नए संक्रमित मरीज ज़्यादा, दिल्ली में संक्रमण दर 20 फीसदी से नीचे

May 11, 2021

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के बीच सोमवार को कई राज्यों से राहत देने वाले आंकड़े सामने आए। ये आंकड़े इस बात की गवाही भी दे रहे हैं कि राज्यों में पाबंदियां लगाना अब असर दिखाने लगा है। संक्रमण (Infection)की दूसरी लहर(Second Wave) की वजह से कई राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों से सख्त लॉकडाउन (Lockdown) लगा है और अब उसकी वजह से संक्रमण(Infection) काबू में होता दिख रहा है।

देश के सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र(Maharastra) में 40 दिन बाद 40 हजार से कम केस दर्ज हुए। सोमवार को यहां 37,236 नए केस आए। इससे पहले 31 मार्च को 39,544 मामले आए थे। तब से हर दिन महाराष्ट्र में रोजाना 40 हजार से ज्यादा नए मामले ही सामने आ रहे थे। इससे एक बात ये भी दिख रही है कि महाराष्ट्र में शायद कोरोना का पीक गुजर गया है। यहां 18 अप्रैल को अब तक के सबसे ज्यादा 68,631 मामले सामने आए थे। उसके बाद से ही मामले थोड़े कम हो रहे हैं। हालांकि, अभी कुछ साफ-साफ नहीं कहा जा सकता। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 37,236 नए मामले सामने आए। 549 लोगों की मौत हुई। अब तक यहां 51,38,973 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 76,398 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां 5,90,818 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

मुंबई में इंदौर से सिर्फ 143 मामले ज्यादा

मुंबई जो एक वक्त में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर था वहां बीते 24 घंटे में के दौरान कोरोना संक्रमण के महज 1,794 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 3,580 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि 74 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। अगर बात करें इंदौर की तो यहां सोमवार को कोरोना के 1651 नए मामले सामने आए हैं। 8 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1220  संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 16860 हो गई है।



इसी तरह दिल्ली में भी संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 20% से नीचे रही। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12,651 नए मामले सामने आए। 319 लोगों की मौत हुई। अब तक यहां 13,36,218 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 19,663 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां 85,258 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर घटकर 19।10% हुई।

Share:

सऊदी अरब से मुंबई के जेएनपीटी पहुंचा 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

Tue May 11 , 2021
मुंबई । भारत में कोविड-19 (COVID-19) मरीजों के लिए सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन (Oxygen) मंगाई गई है। यह ऑक्सीजन नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (JNPT) पहुंच गया है। यहां से जरूरत के मुताबिक इसे देश भर में भेजा जायेगा। जेएनपीटी के अध्यक्ष संजय सेठी ने बताया कि जीएसएफ जिजेल जहाज ऑक्सीजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved